Highlights
- गिरावट बढ़ने से निफ्टी 17 हजार के नीचे फिसला
- 56,494.98 अंक पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स
- अमेरिकी फेड के फैसले के पहले बाजार में गिरावट
Share Market: शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है। बीएसई सेंसेक्स 800 अंक गिरकर 56,170.53अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 234.95 अंक टूटकर 16,834.15 अंक पर कारोबार कर रहा है। इस तरह सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना अहम सपोर्ट तोड़ दिया है। सेंसेक्स 57 हजार और निफ्टी 17 हजार के नीचे लुढ़क गया है। ऐसे में बाजार में और गिरावट बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास द्वारा 2 बजे बयान जारी करने की खबर के बाद बाजार में गिरावट बढ़ी है। निवेशकों में आशंका है कि महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है।
बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी
बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। ईद के अवसर पर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद बुधवार को सेंसेक्स 126 अंकों की तेजी के साथ 57,102.86 अंक पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी 20 अंक चढ़कर 17,089.90 अंक पर खुला था। शुरुआती कारोबार में मारुति, पावरग्रिड, आईटीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई में तेजी थी।
इन शेयरों ने बाजार को कमजोर किया
सेंसेक्स में डॉ.रेड्डीज, टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, इंफोसिस और विप्रो हरे निशान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान भारी गिरावट से कुछ हद तक उबरने के बाद अंत में 84.88 अंक यानी 0.15 प्रतिशत के नुकसान के साथ 56,975.99 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.45 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 17,069.10 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को ईद-उल-फितर के कारण शेयर बाजार बंद रहे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 1,853.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
रुपया आठ पैसे मजबूत हुआ
एलआईसी का आईपीओ खुलने और उससे विदेशी पूंजी के प्रवाह के अनुमान के बल पर रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की तेजी के साथ 76.40 पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.46 पर खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 76.40 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले आठ पैसे की तेजी दर्शाता है। पिछले कारोबारी सत्र, सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 76.48 पर बंद हुआ था। एलआईसी का आईपीओ खुदरा एवं संस्थागत निवेशकों के लिए चार मई से नौ मई तक खुला रहेगा।