Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RBI Policy से पहले Stock Market में गिरावट, Sensex 88 अंक टूटकर 55 हजार के करीब, निफ्टी भी लुढ़का

RBI Policy से पहले Stock Market में गिरावट, Sensex 88 अंक टूटकर 55 हजार के करीब, निफ्टी भी लुढ़का

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा को लेकर निवेशकों के सतर्क रुख अख्तियार करने से घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिल रही है।

Edited by: Alok Kumar @alocksone
Updated : June 08, 2022 9:47 IST
Share Market - India TV Paisa
Photo:FILE

Share Market 

Highlights

  • सेंसेक्स 88.20 अंक टूटकर 55,019.14 अंक पर कारोबार कर रहा है
  • एनएसई निफ्टी 35.75 लुढ़कर 16,380.60 अंक पर ट्रेड कर रहा है
  • मौद्रिक समिति के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं

RBI Policy की आज घोषणा से पहले बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स 88.20 अंक टूटकर 55,019.14 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 35.75 लुढ़कर 16,380.60 अंक पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल टीसीएस, WIPRO, HDFC, M&M, ITC आदि शेयरों में गिरावट का रुख है। वहीं, टाटा स्टील, AXISBANK, KOTAKBANK और ICICIBANK बैंक में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार के जानकारों का कहना है कि मौद्रिक समिति के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। इससे बाजार में फ्लैट कारोबार हो रहा है। पॉलिसी के बाद बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 

विदेशी निवेशकों ने मूड खराब किया 

बाजार के जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार से निकासी का सिलसिला जारी रहने से भी कारोबारी धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये में आई रिकॉर्ड गिरावट से भी बिकवाली का जोर रहा। मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 567.98 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,107.34 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 792.91 अंक यानी 1.42 प्रतिशत तक टूट गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 153.20 अंक यानी 0.92 प्रतिशत गिरकर 16,416.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। 

मौद्रिक समीक्षा के बाद बाजार की चाल बदलेगी 

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह ने कहा, बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है लेकिन मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे सामने आने के बाद ही बाजार का स्पष्ट रुख पता चल पाएगा। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement