Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Tata Motors Demerger: 2 अलग कंपनियों में बंट गई टाटा मोटर्स, 400 रुपये के भाव पर हुई लिस्टिंग

Tata Motors Demerger: 2 अलग कंपनियों में बंट गई टाटा मोटर्स, 400 रुपये के भाव पर हुई लिस्टिंग

टाटा मोटर्स के शेयरों का एडजस्टमेंट होने के बाद आज टाटा मोटर्स के शेयर एनएसई पर 39.5 प्रतिशत (260.75 रुपये) की गिरावट के साथ 400.00 रुपये के भाव पर देखे गए।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 14, 2025 11:55 am IST, Updated : Oct 14, 2025 12:10 pm IST
tata motors, TML Commercial Vehicles Limited, TMLCV, tata motors commercial vehicles, Tata Motors Pa- India TV Paisa
Photo:TATA MOTORS टाटा मोटर्स को NCLT से पिछले महीने मिली थी डीमर्जर की मंजूरी

Tata Motors Demerger: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर आज से दो अलग-अलग कंपनियों में एडजस्ट हो गए हैं। टाटा मोटर्स का पैसेंजर व्हीकल बिजनेस शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के नाम से ही कारोबार करेगा, जबकि कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) के नाम से जाना जाएगा। टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डरों को कंपनी के प्रत्येक शेयर पर TMLCV का एक शेयर दिया जाएगा। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसई और एनएसई पर टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड के शेयरों का कारोबार नवंबर में  शुरू होने की संभावना है। बताते चलें कि टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर से ही लागू हो गया था, आज सिर्फ शेयरों का एडजस्टमेंट हुआ है।

स्टॉक एडजस्टमेंट के बाद 400 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए टाटा मोटर्स के शेयर

टाटा मोटर्स के शेयरों का एडजस्टमेंट होने के बाद आज टाटा मोटर्स के शेयर एनएसई पर 39.5 प्रतिशत (260.75 रुपये) की गिरावट के साथ 400.00 रुपये के भाव पर देखे गए। ऐसे में, जिन निवेशकों को टाटा मोटर्स के डीमर्जर की जानकारी नहीं थे, वे लोग कंपनी के शेयरों का भाव देखकर घबरा गए। दरअसल, अब टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव, कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के अलग होने की वजह एडजस्ट हुआ है। लिहाजा, इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने डीमर्जर के लिए 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया था। टाटा मोटर्स ने कहा था कि दोनों बिजनेस के डीमर्जर से कंपनियों की वैल्यू में बढ़ोतरी होगी।

टाटा मोटर्स को NCLT से पिछले महीने मिली थी डीमर्जर की मंजूरी

बताते चलें कि टाटा मोटर्स लिमिटेड को पिछले महीने 26 सितंबर को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) की मुंबई बेंच से रीस्ट्रक्चरिंग प्रोग्राम के लिए मंजूरी मिली थी, जिससे कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स और कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस के अलग होने का रास्ता साफ हुआ था। NCLT ने अपने आदेश में उस पूरी व्यवस्था योजना को मंजूरी दी थी, जिसके तहत टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस को टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (टीएमएलसीवी) में अलग किया गया, जबकि पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस को टाटा मोटर्स के नाम अधीन समेकित किया गया है, जिसका नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड हो गया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement