Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gautam Adani की कंपनियों के शेयरों में क्या सोमवार को आएगा भारी उछाल? जानिए क्यों रहेगी सबकी नजर

Gautam Adani की कंपनियों के शेयरों में क्या सोमवार को आएगा भारी उछाल? जानिए क्यों रहेगी सबकी नजर

Gautam Adani companies shares : हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में कुछ तेजी दिखी थी।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 09, 2025 22:44 IST, Updated : Feb 09, 2025 22:47 IST
गौतम अडानी
Photo:FILE गौतम अडानी

Gautam Adani companies shares : दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद सोमवार को शेयर बाजार में पॉजिटिव रिस्पांस की उम्मीद की जा रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद मोदी ब्रांड को लेकर निवेशकों के मन में कुछ डाउट्स आ गए थे। लेकिन उसके बाद से बीजेपी ने सभी विधानसभा चुनावों में शानदार परफॉर्म किया है। विश्लेषकों के अनुसार सोमवार को बाजार बड़े गेप के साथ ओपन हो सकता है। खासतौर से बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स में मजबूत खरीदारी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अडानी ग्रुप के शेयरों में भी सेंटीमेंटल बाइंग दिखने की उम्मीद है।

अडानी के शेयरों पर क्यों रह सकता है फोकस?

सेबी रजिस्टर्ड शेयर मार्केट एक्सपर्ट डॉ रवि के अनुसार, सोमवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में निवेशकों का बड़ा आकर्षण देखने को मिल सकता है। डॉ रवि के अनुसार, सोमवार को दलाल स्ट्रीट बुल्स की रडार पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर रह सकता है। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स के शेयर में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है, क्योंकि यह अडानी ग्रुप के प्रमुख कारोबारों में से एक है। उनके अनुसार, भारतीय राजनीति में ब्रांड मोदी मजबूत हुआ है, इसलिए अडानी ग्रुप के शेयरों में वैल्यू बाइंग देखने को मिल सकती है।

पिछला ट्रेंड दे रहा संकेत

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली थी। जबकि लोकसभा एग्जिट पोल्स के बाद बड़ी खरीदारी दिखी थी। इसके बाद हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में कुछ तेजी दिखी थी। इसलिए दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब सोमवार को यह ट्रेंड हम जारी रहते हुए देख सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement