Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. सिर्फ एक SMS से सेकेंडों में जानिए, कितना है आपका EPF बैलेंस

सिर्फ एक SMS से सेकेंडों में जानिए, कितना है आपका EPF बैलेंस

अगर आपने EPFO की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्‍टर किया हुआ है तो आपको आसानी होगी। EPF बैलेंस चेक करने के लिए आपको सिर्फ इस खास नंबर पर SMS करना होगा।

Manish Mishra
Published : Jan 02, 2017 11:59 am IST, Updated : Jan 02, 2017 12:06 pm IST
Step by Step Guide : सिर्फ एक SMS से सेकेंडों में जानिए, कितना है आपका EPF बैलेंस- India TV Paisa
Step by Step Guide : सिर्फ एक SMS से सेकेंडों में जानिए, कितना है आपका EPF बैलेंस

नई दिल्‍ली। अब यह पता लगाना चुटकियों का काम है कि EPF यानि कर्मचारी भविष्‍य निधि में आपके कितने पैसे जमा हैं। अगर आपने EPFO की वेबसाइट पर अपना मोबाइल फोन नंबर रजिस्‍टर किया हुआ है तो आप यह तरीका आजमा कर देखिए, अपने EPF बैलेंस चेक करने के लिए आपको सिर्फ एक खास नंबर पर SMS करना होगा।

यह भी पढ़ें : आपके पास है ATM लगाने का मौका, हर महीने होगी 1 लाख रुपए तक की कमाई

ये है EPF बैलेंस जानने का सबसे आसान तरीका

  • सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाकर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्‍टर करना होगा।
  • अगर आप अपना मोबाइल नंबर पहले ही रजिस्‍टर कर चुके हैं तो आपको सीधे मोबाइल से एक मैसेज करना होगा।
  • बस इस बात का ध्‍यान रखें जो भी मोबाइल नंबर रजिस्‍टर आपने EPFO में रजिस्‍टर करवाया है, SMS उसी नंबर से करें।

तस्‍वीरों के जरिए जानिए गोल्‍ड से जुड़े कुछ अद्भुत तथ्‍य

Cheque numbers

Gold2   IndiaTV Paisa

Gold-1 (1)   IndiaTV Paisa

gold3 (1)   IndiaTV Paisa

gold5   IndiaTV Paisa

gold4   IndiaTV Paisa

यह मैसेज टाइप कर भेजें SMS 

  • मोबाइल से SMS करने के लिए मैसेज बॉक्‍स में जाकर टाइप करें EPFOHO UAN ENG
  • इसके बाद आप इसे 7738299899 पर भेज दीजिए।
  • थोड़ी देर बाद ही आपके मोबाइल पर आपके EPF से जुड़ी सारी जानकारी SMS के जरिए आ जाएगी।

यह भी पढ़ें : जानिए क्‍या होता है KYC, क्‍या है इसकी प्रक्रिया और क्‍यों माना जाता है इसे महत्‍वपूर्ण

बदल सकते हैं प्राप्‍त होने वाले मैसेज की भाषा

  • अगर आप किसी दूसरी भाषा में SMS पाना चाहते हैं तो इसके लिए भाषा बदलने का ऑप्‍शन भी दिया गया है।
  • मैसेज के लास्‍ट में आपने  जहां ENG टाइप किया था वहीं दूसरी भाषा के तीन लेटर्स लिखें।
  • जैसे, English- ENG Telugu- TEL Punjabi- PUN Gujarati- GUJ Marathi- MAR Malayalam- MAL Tamil- TAM Kannada- KAN Bengali- BEN

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। My Profit से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement