Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. वोडाफोन ने केदारनाथ में शुरू की 4G सेवाएं, तीर्थयात्रियों सहित स्‍थानीय लोगों को मिलेगा लाभ

वोडाफोन ने केदारनाथ में शुरू की 4G सेवाएं, तीर्थयात्रियों सहित स्‍थानीय लोगों को मिलेगा लाभ

वोडाफोन इंडिया ने केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले पांच लाख से अधिक तीर्थयात्रियों को विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए केदारनाथ (उत्तराखंड) में अपनी 4G सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है।

Edited by: Manish Mishra
Updated : June 12, 2018 19:18 IST
Vodafone- India TV Paisa

Vodafone

केदारनाथ। वोडाफोन इंडिया ने केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले पांच लाख से अधिक तीर्थयात्रियों को विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी का अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए केदारनाथ (उत्तराखंड) में अपनी 4G सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है। मंदिर परिसर में और इसके आस-पास के इलाके में उपभोक्ताओं को वोडाफोन सुपरनेट 4G का अनुभव प्रदान करने के लिए मंदिर के पास तकरीबन 11,755 फीट की ऊंचाई पर 4G साइट इंस्टॉल की गई है।

वोडाफोन केदारनाथ में 4G सेवाएं लांच करने वाले पहले दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक है। हर साल होने वाली चार धाम यात्रा के समय यह लांच किया गया है, इस यात्रा में देश भर से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। हाल ही में रुद्रप्रयाग जिले की खूबसूरत वादियों के बीच मंदिर का पुननिर्माण किया गया था।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मंदिर आने वाले यात्री अब वोडाफोन सुपरनेट 4G पर वॉयस एवं वीडियो कॉल के जरिये या फोटो भेजकर तीर्थयात्रा के अनुभव को देश-विदेश में बैठे अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ बांट सकेंगे।

वोडाफोन इंडिया के बिजनेस हेड (यूपी वेस्ट) दिलीप कुमार गंटा ने कहा कि वोडाफोन को यह ऐलान करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्री अब वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। हम डिजिटल इंडिया और डिजिटल उत्तराखंड के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमें खुशी है कि हम इतने चुनौतीपूर्ण इलाके में 11,755 फीट की ऊंचाई पर 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराने वाले देश के पहले दूरसंचार प्रदाताओं में से एक हैं।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा-2018 की शुरुआत के साथ वोडाफोन अब केदारनाथ आने वाले लाखों यात्रियों को भरोसेमंद व 24 घंटे, सातों दिन कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। डिजिटल उत्तराखंड मिशन के तहत वोडाफोन ने उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में अपनी कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वोडाफोन ने क्षेत्र में दूरदराज के चुनौतीपूर्ण इलाकों और मुश्किल तीर्थस्थानों तक अपना फ्यूचर फिट नेटवर्क उपलब्ध कराया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement