
शेयर बाजार निवेशकों के लिए कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में भारी गिरावट जारी है। इससे निवेशकों के लाखों करोड़ डूब गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान मिड और स्मॉल कैप स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों को उठाना पड़ा है क्योंकि इन कैटेगरी के शेयरों में 50% से 70% तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस बड़ी गिरावट का असर मिड और स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिये पैसा लगाने वाले निवेशकों पर भी हुआ है। उनका एयूएम घट गया है। गिरावट के बीच निवेशकों को समझ में नहीं आ रहा है कि वो अपना SIP जारी रखें या बंद कर दें। अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो हम आपको बताते हैं।
जोखिम लेने वाले निवेशक ही पैसा लगाएं
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि स्मॉल और मिड-कैप म्यूचुअल फंड में उतार-चढ़ाव बना रहता है। इसलिए, केवल उन्हीं निवेशकों को स्मॉल और मिड-कैप फंड में निवेश करना चाहिए जो जोखिम उठाने की क्षमता रखते हैं। स्मॉल कैप सबसे जोखिम भरे म्यूचुअल फंड कैटेगरी में से एक है। मिड-कैप वे भी हैं, जिनमें जोखिम बेसिक लार्ज कैप स्टॉक से ज्यादा होता है। इसलिए निवेशकों को अपनी जोखिम लेने की क्षमता का विश्लेषण करने के बाद ही इन फंड में निवेश करना चाहिए।
क्या सिप चालू रखें या बंद कर दें?
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं तो स्मॉल या मिड कैप म्यूुचअल फंड में अपना निवेश जारी रखें। अगर पिछला इतिहास देखें तो 2008 में, मिड और स्मॉल कैप में 70 प्रतिशत तक की गिरावट आई। अगले साल, इसमें 70 प्रतिशत की उछाल आ गया। स्मॉल और मिड कैप ने पिछले तीन सालों में 100 प्रतिशत तक का पूर्ण रिटर्न दिया। इसलिए, अगर आपने उस समय के दौरान निवेश किया है, तो अब 20 प्रतिशत की गिरावट आपको परेशान नहीं करेगी।