DA Hike News before Holi: होली से पहले पश्चिम बंगाल के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आई है। राज्य सरकार ने बुधवार को सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पश्चिम बंगाल राज्य का बजट बुधवार को राज्य की वित्त मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य द्वारा राज्य विधानसभा में पेश किया गया। कई बड़ी घोषणाओं में इस बार के बजट भाषण में नए व्यवसायों और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को समर्थन देने के उपाय सुझाए गए हैं। बंगाल एफएम चंद्रिमा भट्टाचार्य ने युवा उद्यमियों को 5 लाख रुपये तक का विस्तार करने के लिए 350 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि बंगाल की एसजीडीपी 8.4 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।
पिछले साल इसके लिए हुआ था धरना-प्रदर्शन
पिछले साल नवंबर में राज्य सरकार के कर्मचारियों ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल विधानसभा के बाहर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। कर्मचारियों का कहना था कि सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद से ममता बनर्जी सरकार ने उन्हें संशोधित महंगाई भत्ता नहीं दिया है। बता दें, कुछ दिन पहले आम नागरिकों के लिए केंद्र सरकार के तरफ से भी एक अच्छी खबर आई थी, जिससे सीधे 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेशनभोगियों को फायदा मिलेगा। इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। वित्त मंत्रालय को इसके बारे में जानकारी देने के लिए प्रस्ताव पर चर्चा भी शुरू हो गई है। सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके लिए एक फॉर्मूला पर सहमति बन गई है। बता दें, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर की जाती है। श्रम ब्यूरो श्रम मंत्रालय का अंग है।
4 फीसदी की होगी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा के 38 प्रतिशत से चार प्रतिशत अंक बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर सकती है। इस उद्देश्य के लिए एक फॉर्मूला पर सहमति बनी है। ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि दिसंबर 2022 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जनवरी 2023 को जारी की गई थी। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 4.23 प्रतिशत बैठती है, लेकिन सरकार डीए में दशमलव को नहीं लेती। ऐसे में डीए में चार प्रतिशत अंक की वृद्धि हो सकती है। इसे 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग डीए में वृद्धि का एक प्रस्ताव बनाएगा। इसमें इसके राजस्व प्रभाव के बारे में भी बताया जाएगा। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि एक जनवरी, 2023 से लागू होगी।