Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. चलती ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी ATM की सुविधा, सफर के दौरान कभी भी निकाल सकेंगे पैसे

चलती ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी ATM की सुविधा, सफर के दौरान कभी भी निकाल सकेंगे पैसे

रेलवे ने मंगलवार को मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम का सफल ट्रायल पूरा किया।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Apr 16, 2025 12:39 IST, Updated : Apr 16, 2025 12:39 IST
indian railways, atm, cash withdrawl, atm on train, atm in train, bank of maharashtra, panchwati exp
Photo:KONKAN RAILWAYS रेलवे ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ मिलकर किया ट्रायल

ATM on Train: भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अद्भुत और अहम कदम उठाने जा रहा है। रेलवे के इस कदम से ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को सफर के दौरान कभी कैश की किल्लत नहीं होगी। जी हां, भारतीय रेल ट्रेनों में एटीएम की सुविधा देने की प्लानिंग कर रहा है और इसका ट्रायल भी सफल रहा। रेलवे ने मंगलवार को मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम का सफल ट्रायल पूरा किया। ये एटीएम ट्रेन के एसी कोच में लगाया गया था। अब ऐसा माना जा रहा है कि रेलवे आने वाले समय में कई ट्रेनों में एटीएम की सुविधा शुरू कर सकता है।

इगतपुरी-कसारा सेक्शन पर सिग्नल न मिलने पर आई दिक्कतें

रेल अधिकारियों के मुताबिक पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की टेस्टिंग सफल रही। हालांकि, उन्होंने बताया कि इगतपुरी और कसारा के बीच नो-नेटवर्क एरिया से गुजरने के दौरान एटीएम मशीन को सिग्नल नहीं मिला था, जिसकी वजह से ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हो पाया। अधिकारियों ने बताया कि इगतपुरी और कसारा के बीच सफर के दौरान ट्रेन कई सुरंगों से होकर गुजरती है, जिसकी वजह से इस सेक्शन में हर जगह सिग्नल नहीं मिल पाता। भुसावल डीआरएम इति पांडे ने टीओआई के साथ बातचीत करते हुए बताया कि बताया कि ट्रायल के रिजल्ट अच्छे रहे। यात्री अब चलती ट्रेन में भी एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। हम पूरे सफर के दौरान एटीएम मशीन के प्रदर्शन की निगरानी करते रहेंगे।" 

रेलवे ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ मिलकर किया ट्रायल

मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मिलकर पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम का ट्रायल किया। खास बात ये है कि एसी कोच में लगे इस एटीएम का इस्तेमाल ट्रेन के सभी यात्री कर सकेंगे, क्योंकि इस ट्रेन के सभी 22 डिब्बे वेस्टिबुल के माध्यम से आपस में कनेक्टेड हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि अगर ऑनबोर्ड एटीएम की सुविधा की डिमांड और इस्तेमाल बढ़ता है तो बाकी ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। बताते चलें कि देश के इतिहास में पहली बार किसी ट्रेन में एटीएम की सुविधा मिली है। हालांकि, देश के तमाम छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर कई बैंकों के एटीएम लगे होते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement