Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PM Kisan Yojana: ई-केवाईसी के बिना खाते में नहीं आएंगे पैसे, यहां जानें सबसे आसान तरीका

PM Kisan Yojana: ई-केवाईसी के बिना खाते में नहीं आएंगे पैसे, यहां जानें सबसे आसान तरीका

पीएम-किसान योजना के लिए अगर आपका ई-केवाईसी पेंडिंग है, तो इसका मतलब ये हुआ कि आपकी पहचान का वैरिफिकेशन पूरा नहीं हुआ है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 22, 2025 23:47 IST, Updated : May 22, 2025 23:47 IST
PM Kisan Yojana, PM Kisan Yojana e-KYC, Prime Minister Kisan Samman Nidhi, how to done e-KYC in pm k
Photo:FREEPIK 24 फरवरी को खाते में आए थे 19वीं किस्त के पैसे

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल कुल 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को 4-4 महीने के अंतराल पर 2000-2000 रुपये की 3 किस्त दी जाती हैं। केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले ये पैसे सीधे किसानों के बैंक खाते में आते हैं। पीएम किसान योजना के तहत लाभ पाने के लिए रजिस्टर्ड किसानों को ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। अगर किसी किसान का ई-केवाईसी पेंडिंग है तो उसके बैंक खाते में पैसे नहीं आएंगे।

ई-केवाईसी के बिना खाते में नहीं आएंगे पैसे

पीएम-किसान योजना के लिए अगर आपका ई-केवाईसी पेंडिंग है, तो इसका मतलब ये हुआ कि आपकी पहचान का वैरिफिकेशन पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में आपको मिलने वाली आर्थिक मदद में या तो देरी हो सकती है या छूट सकती है। लिहाजा, सभी किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी कराना बहुत जरूरी है। अगर आपका भी ई-केवाईसी पेंडिंग है तो हम यहां ई-केवाईसी करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपका ये बेहद जरूरी काम कुछ मिनटों में ही पूरा हो जाएगा।

पीएम किसान के लिए कैसे करें ई-केवाईसी

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • दाहिनी ओर Farmers Corner के नीचे पीले रंग के बड़े बॉक्स में लिखे e-KYC पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार नंबर डालें और Search पर क्लिक करें।
  • Search पर क्लिक करने के बाद आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी डालकर Submit बटन पर क्लिक करें।
  • Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।

24 फरवरी को खाते में आए थे 19वीं किस्त के पैसे

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 24 फरवरी, 2025 को अपने बिहार दौरे पर पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी। 19वीं किस्त प्राप्त करने के बाद अब देशभर के किसान 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान योजना के तहत, किसानों को अगली यानी 20वीं किस्त के पैसे जून में मिलने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement