Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. EPFO का बैलेंस पता करना हुआ आसान, अब UAN की जरूरत भी खत्म

EPFO का बैलेंस पता करना हुआ आसान, अब UAN की जरूरत भी खत्म

देश के 8 करोड़ पीएफ खाता धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब ईपीएफओ धारकों के लिए अपना अकाउंट बैलेंस पता करना आसान हो गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 11, 2021 17:13 IST
know PF balance with out UAN - India TV Paisa

know PF balance with out UAN 

देश के 8 करोड़ पीएफ (EPFO) खाता धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब ईपीएफओ धारकों के लिए अपना अकाउंट बैलेंस पता करना आसान हो गया है। ​ईपीएफओ की नई सुविधा के अनुसार अब ईपीएफओ खाता धारकों को अपने PF Account का बैलेंस पता करने के लिए UAN नंबर की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में यदि आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं तो आप अब यूजर सिर्फ अपना विवरण जमा करके भी पीएफ का बैलेंस पता कर सकते हैं। 

यहां बता दें कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है।  यह एक स्थायी नंबर होता है, आप इसे अपनी कंपनी से प्राप्त कर सकते हैं। यूएएन नंबर ईपीएफओ सदस्य के Lifetime तक वैलिड होता है। यानि आपका यूएएन नंबर जब तक आप नौकरी करेंगे तब तक जारी रहेगा। आप नौकरी बदलते भी हैं तो भी आपका यूएएन नंबर वहीं बना रहेगा। 

बिना UAN कैसे पता करें बैलेंस 

यदि आप अभी तक अपनी कंपनी से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN नहीं प्राप्त कर सके हैं तो आप कुछ स्टेप फॉलो कर अपना बैलेंस पता कर सकते हैं। 

  • ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं और लॉग-इन करें
  • "Click Here to Know your EPF Balance" लिंक पर जाएं
  • अब आपको epfoservices.in/epfo/ पर रीडाइरेक्ट किया जाएगा। 
  • यहां आपको “Member Balance Information” टैब पर क्लिक करना होगा
  • आपको अपना राज्य चुनना होगा और अपने ईपीएफओ ऑफिस लिंक पर जाना होगा
  • अब आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होग
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही आपको अपना पीएफ बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement