Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. 40 की उम्र तक भी नहीं शुरू किया निवेश, नो प्रॉब्लम! रिटायरमेंट से पहले करोड़पति बना देगा 15x15x15 का फॉर्मूला

40 की उम्र तक भी नहीं शुरू किया निवेश, नो प्रॉब्लम! रिटायरमेंट से पहले करोड़पति बना देगा 15x15x15 का फॉर्मूला

अगर किसी व्यक्ति की उम्र 40 के आसपास हो गई है और वह इस उम्र में भी निवेश शुरू करे तो रिटायरमेंट से पहले ही करोड़पति बन सकता है। 40 की उम्र में निवेश शुरू कर रिटायरमेंट से पहले करोड़पति बनने के लिए 15x15x15 का फॉर्मूला आपकी मदद करेगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 28, 2024 8:12 IST, Updated : Aug 28, 2024 8:12 IST
40 की उम्र में निवेश शुरू कर बन सकते हैं करोड़पति- India TV Paisa
Photo:FREEPIK 40 की उम्र में निवेश शुरू कर बन सकते हैं करोड़पति

भविष्य में बड़ा कॉर्पस तैयार करने के लिए कम उम्र से ही निवेश शुरू कर देना चाहिए। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा करना सभी के लिए संभव नहीं हो पाता है। आमतौर पर पढ़ाई खत्म होने में ही 22-25 की उम्र हो जाती है और फिर जब जॉब मिलती है तब शुरुआत में व्यक्ति थोड़ी मौज-मस्ती में टाइम निकाल देता है। जैसे-जैसे आपकी सैलरी बढ़ती है, वैसे-वैसे आपके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी भी बढ़ने लग जाती है। 

15x15x15 का फॉर्मूला करेगा आपकी मदद

ऐसे में समय पर निवेश शुरू करना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर किसी व्यक्ति की उम्र 40 के आसपास हो गई है और वह इस उम्र में भी निवेश शुरू करे तो रिटायरमेंट से पहले ही करोड़पति बन सकता है। 40 की उम्र में निवेश शुरू कर रिटायरमेंट से पहले करोड़पति बनने के लिए 15x15x15 का फॉर्मूला आपकी मदद करेगा। यहां हम जानेंगे कि आखिर ये फॉर्मूला है क्या और ये कैसे आपको करोड़पति बनाएगा।

15x15x15 का फॉर्मूला क्या है

15x15x15 के फॉर्मूला में लगातार 15 साल तक हर महीने 15,000 रुपये का निवेश और इस पर 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न शामिल है। अगर आप इस फॉर्मूले का इस्तेमाल कर म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश शुरू करते हैं तो आप रिटायरमेंट से पहले ही करोड़पति बन सकते हैं। ऑनलाइन एसआईपी कैलकुलेटर से कैलकुलेट करने पर मालूम चला कि इस फॉर्मूला से आप 55 की उम्र में 1.01 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार कर सकते हैं।

20 साल तक निवेश जारी रखे तो हो जाएंगे मालामाल

अगर आप 40 की उम्र से हर महीने 15,000 रुपये लगातार 15 साल तक एसआईपी में लगाते हैं और आपको सालाना 15 प्रतिशत का अनुमानित ब्याज मिलता है तो आप 55 की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे। इतना ही नहीं, अगर आप रिटायरमेंट तक (20 साल का निवेश) इसी अमाउंट की एसआईपी करते रहे तो 60 की उम्र तक आप 2.27 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement