Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. IRCTC लाया वैलेंटाइन इन गोवा टूर पैकेज, 4 रात-5 दिन घूमने का इतना आएगा खर्च, जानें डिटेल

IRCTC लाया वैलेंटाइन इन गोवा टूर पैकेज, 4 रात-5 दिन घूमने का इतना आएगा खर्च, जानें डिटेल

आईआरसीटीसी ने खास इंतजाम किए हैं। इसमें आपको तमाम तरह की सुविधा मिलेगी, ताकि घूमने का एक्सपीरियंस बेहद खास हो सके। बुकिंग शुरू है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 07, 2023 14:42 IST, Updated : Oct 07, 2023 14:45 IST
गोवा- India TV Paisa
Photo:PIXABAY गोवा

नए साल में गोवा (Goa) घूमने का एक शानदार मौका है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने नए साल में एक खास वैलेंटाइन इन गोवा (IRCTC valentine in Goa)टूर पैकेज की अनाउंसमेंट की है। अगले महीने फरवरी में यह टूर निर्धारित है। अगर आप गोवा घूमने जाने में रुचि रखते हैं तो आप इसकी बुकिंग अभी से करा सकते हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आईआरसीटीसी ने इसके लिए खास इंतजाम किए हैं। इसमें आपको तमाम तरह की सुविधा मिलेगी, ताकि घूमने का एक्सपीरियंस बेहद खास हो सके। 

टूर की अवधि

यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन के लिए निर्धारित है। इसमें टूर की शुरुआत गुवाहाटी से होगी। टूर का पीरियड 12 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक है। इसके लिए गुवाहाटी से गोवा के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी। आपको बता दें, इस टूर पैकेज (IRCTC valentine in Goa tour package) में फ्लाइट टिकट किराया, होटल, कैब, खाना-पीना, घूमने के प्वाइंट तक जाना-आना, एप्लीकेबल टैक्स और गाइड शामिल होंगे। आपको फ्लाइट पकड़ने के लिए गुवाहाटी एयरपोर्ट तय समय पर पहुंचना होगा। टूर पैकेज की बुकिंग आप irctctourism.com पर भी कर सकते हैं।

फ्लाइट का समय
गुवाहाटी एयरपोर्ट से 12 फरवरी को गोवा के लिए 0640 Hrs बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और 1435 Hrs बजे पहुंचेगी। इसी तरह, 16 फरवरी को गोवा से गुवाहाटी के लिए फ्लाइट 1505 Hrs बजे उड़ान भरेगी और 0005 Hrs बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। 

कितना आएगा खर्च
आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, वैलेंटाइन इन गोवा (IRCTC valentine in Goa)टूर पैकेज के तहत प्रति व्यक्ति लागत:
एक व्यक्ति (सिंगल) -  ₹39630
दो लोग (डबल)-     ₹31210
तीन लोग (ट्रिपल) -   ₹30720
बच्चा (5-11 वर्ष) - ₹29980
बच्चा (2-4 वर्ष) -  ₹29480

IRCTC valentine in Goa package बुकिंग के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क
आईआरसीटीसी लिमिटेड,
4डी मांडोवी अपार्टमेंट।
जीएनबी रोड, अंबारी, रवीन्द्र भवन के सामने
गुवाहाटी - 781001 
असम
व्यक्ति जिनसे कर सकते हैं संपर्क
सावमा - 8595936696, हिमांगशु - 8595936717, जीएस-6000903296
ईमेल: tourroghy@irctc.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement