Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Wedding Insurance क्या है और कैसे करता है काम? जानिए इसके खास फीचर्स

Wedding Insurance क्या है और कैसे करता है काम? जानिए इसके खास फीचर्स

वेडिंग इंश्योरेंस न केवल आपके बड़े वित्तीय निवेश की सुरक्षा करता है, बल्कि यह आपको और आपके परिवार को अप्रत्याशित परिस्थितियों के तनाव से भी मुक्ति दिलाता है, जिससे आप अपने खास दिन का पूरा आनंद ले सकें।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jun 13, 2025 13:42 IST, Updated : Jun 13, 2025 13:42 IST
वेडिंग इंश्योरेंस
Photo:PIXABAY वेडिंग इंश्योरेंस

इस समय देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है। युवा आबादी का एक बड़ा हिस्सा इन दिनों विवाह बंधन में बंध रहा है। घर खरीदने के बाद, शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का दूसरा सबसे बड़ा वित्तीय खर्च होता है। ऐसे में जब आप इतनी बड़ी राशि खर्च कर रहे हैं, तो उसका बीमा कराना भी उतना ही महत्वपूर्ण हो जाता है। आजकल वेडिंग इंश्योरेंस (विवाह बीमा) काफी चलन में है। आइए जानते हैं कि यह क्या है और आपके लिए यह क्यों जरूरी है।

क्या है वेडिंग इंश्योरेंस?

आजकल की शादियों में लाखों-करोड़ों का भारी-भरकम खर्च आता है। ऐसे में शादी में किसी अप्रत्याशित कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए वेडिंग इंश्योरेंस बेहद आवश्यक है। यह एक ऐसा कवर है जो हमें किसी भी व्यवधान के कारण होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाता है, जिसमें विवाह समारोह का रद्द होना या स्थगित होना भी शामिल है। वेडिंग इंश्योरेंस में प्राकृतिक और मानव निर्मित खतरों के कारण व्यक्तिगत या सार्वजनिक संपत्ति को होने वाले नुकसान की संभावना को भी कवर किया जाता है।

वेडिंग इंश्योरेंस के क्या फायदे हैं?

वेडिंग इंश्योरेंस कई तरह के अप्रत्याशित जोखिमों से सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के कारण विवाह समारोह का रद्द होना, संपत्ति को नुकसान या चोट/मृत्यु को कवर मिलता है।

वेडिंग इंश्योरेंस में ये चीजें होती हैं कवर

प्राकृतिक आपदाएं

बेमौसम बारिश, तूफान, ओलावृष्टि, रेत के तूफान, सुनामी और ईश्वरीय आपदा (Act of God) जैसी स्थितियां।

विवाह स्थल को नुकसान

आग और संबंधित खतरों, भूकंप, बाढ़, चक्रवात (जिसके परिणामस्वरूप कार्यक्रम रद्द हो जाता है) के कारण आयोजन स्थल को होने वाला नुकसान या क्षति, जिससे आयोजन स्थल अनुपयोगी हो जाता है।

मानव निर्मित आपदाएं और अन्य स्थितियां

दंगे, कर्फ्यू (जैसा कि स्थानीय पुलिस और/या संबंधित सरकारी प्राधिकरण द्वारा घोषित किया जाता है)।

पारिवारिक घटनाएं

पॉलिसी के लागू होने के दौरान दूल्हा, दुल्हन और रक्त संबंधियों (दूल्हे/दूल्हे के माता-पिता, भाई, बहन) की मृत्यु या दुर्घटना जैसी अप्रत्याशित घटनाएं भी कुछ अन्य चीजें हैं, जो इस पॉलिसी के अंतर्गत कवर की जाती हैं।

ऐड-ऑन और राइडर्स

वेडिंग इंश्योरेंस पॉलिसी अक्सर ऐड-ऑन (Add-ons) और राइडर्स (Riders) की पेशकश करती हैं। ये अतिरिक्त कवरेज जैसे अटायर (पोशाक) और हनीमून कवरेज, विशिष्ट परिस्थितियों में बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, कल्पना करें कि शादी का गाउन रास्ते में क्षतिग्रस्त हो गया हो या खो गया हो, तो एक अटायर (पोशाक) कवरेज राइडर उस महत्वपूर्ण दिन को खराब होने से बचा सकता है। इसी तरह, हनीमून कवरेज भी यात्रा के दौरान किसी अप्रत्याशित घटना की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकता है। वेडिंग इंश्योरेंस न केवल आपके बड़े वित्तीय निवेश की सुरक्षा करता है, बल्कि यह आपको और आपके परिवार को अप्रत्याशित परिस्थितियों के तनाव से भी मुक्ति दिलाता है, जिससे आप अपने खास दिन का पूरा आनंद ले सकें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement