Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. योगी की राह पर मान सरकार, ड्रग्स के खिलाफ अब बुलडोजर बना सीएम भगवंत का नया हथियार

योगी की राह पर मान सरकार, ड्रग्स के खिलाफ अब बुलडोजर बना सीएम भगवंत का नया हथियार

पंजाब सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बीती रात यूपी के सीएम योगी के तौर-तरीके अपने पंजाब सरकार ने ड्रग्स माफिया के घर पर बुलडोजर चला दिया है।

Reported By : Puneet Pareenja Written By : Shailendra Tiwari Published : Feb 25, 2025 12:16 pm IST, Updated : Feb 25, 2025 12:21 pm IST
drugs- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB ड्रग्स माफिया के घर पर चला बुलडोजर

यूपी और हरियाणा के बाद अब पंजाब में भी बुलडोज़र को नया हथियार बनाया गया है। पंजाब की मान सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में बुलडोजर का इस्तेमाल किया है। नशे की चपेट से पंजाब को मुक्त कराने के लिए मान सरकार ने प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का फैसला किया है। इसी सिलसिले में बीती रात सरकार ने वॉर ऑन ड्रग्स (WAR ON DRUGS) के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है।

देर रात चलाया ड्रग माफिया के घर पर बुलडोजर

ड्रग्स के खिलाफ वॉर ऑन ड्रग्स के तहत पंजाब पुलिस ने लुधियाना के एक ड्रग माफिया के घर देर रात बुलडोजर चलाया है। पंजाब सरकार ने यह कार्रवाई तलवंडी गांव में बने एक अवैध निर्माण पर किया है। कल देर रात तलवंडी गाँव के ड्रग माफिया सोनू के अवैध निर्माण के तहत बने घर पर बुलडोजर चलाया है। पंजाब पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक, सोनू तीन साल से ड्रग तस्करी में शामिल है और उस पर 6 FIR रजिस्टर्ड है।

सरकार ने सभी जिलों को भेजा पत्र

पंजाब सरकार के आदेश पर सभी मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखकर कहा कि सरकार आने वाले दिनों में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी मुहीम चलाएगी। मुहीम की वजह से नशे के आदी हो चुके लोगों को दिक्कत हो सकती है, इसलिए पहले ही पुनर्वास केंद्र और तमाम इंतजाम कर लिए जाएं। इन केंद्रों पर हर तरह की दवा, टेस्ट किट और इक्विपमेंट होने चाहिए।

पुलिस कमिश्नर ने कही ये बात

लुधियाना में ड्रग तस्कर की संपत्तियों पर हुई कार्रवाई को लेकर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि इस नशा तस्कर की कुछ अवैध संपत्तियों जोकि ड्रग मनी से बनाई गई थी वो आईडेंटिफाई हुई थी जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही की है। 

बीजेपी विधायक ने कही ये बात

पंजाब में ड्रग्स तस्करों पर पुलिस ने अब बुलडोजर कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी बुलडोजर कार्यवाही को लेकर पंजाब में बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गए हैं। पंजाब से BJP के विधायक और पूर्व पंजाब BJP अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पंजाब की बुलडोजर कार्रवाई पर कहा है कि जब UP में और योगी जी को ऐसे कार्रवाई करते थे तो विपक्ष उनके ऊपर हमलावर होता था लेकिन अब इनको भी बुलडोजर का सहारा लेना पड़ रहा है। अच्छी बात है यह हो रहा। पंजाब में अगर नशे के खिलाफ कार्रवाई करनी है तो ऐसे कार्यवाही करनी पड़ेगी क्योंकि इसमें काफी बड़ी मछलियां शामिल है, लेकिन अब काफी देर से कार्रवाई शुरू हुई है, पंजाब की जवानी खत्म हो रही है।

ड्रग्स तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा- आप विधायक

इस पूरे मामले पर पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने कहा कि पंजाब में अब ड्रग्स तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ ऐसे ही सख्त कार्यवाही की जाएगी। चाहे इस तरह के लोग किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हो और चाहे छोटी मछली हो या बड़ी मछली अब इनको बख्शा नहीं जाएगा और ऐसा भी प्रावधान होना चाहिए कि इन लोगों की जमानत लेने वालों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्यवाही हो। 

ये भी पढ़ें:

शिवराज सिंह चौहान के बाद बीजेपी के एक और बड़े नेता ने की प्लेन में टूटी सीट की शिकायत, कठघरे में एयर इंडिया-इंडिगो

पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ भगवंत मान सरकार ने कसा शिकंजा, ANTF के तहत की जा रही है सख्त कार्रवाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement