Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 20 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, आदेश जारी

राजस्थान में 20 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर की खबर सुनकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों के तबादले को तमाम सियासी एंगल से भी देखा जा रहा है।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: October 02, 2023 22:12 IST
IPS- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC 20 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की खबर सामने आई है। 20 IPS अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके लिए आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

किस अधिकारी को कहां मिली तैनाती?

श्रीमती प्रीति चन्द्रा को उप महानिरीक्षक पुलिस, आर्म्ड बटालियन, जयपुर में तैनाती मिली है। वह इससे पहले उप महानिरीक्षक पुलिस, गृह रक्षा, जयपुर में सेवाएं दे रही थीं। श्री ओम प्रकाश-।। को उप महानिरीक्षक पुलिस, एस डी आर एफ जयपुर भेजा गया है। इससे पहले वह  उप महानिरीक्षक पुलिस, सुरक्षा, जयपुर में सेवाएं दे रहे थे।

श्री राज कुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा, जयपुर और आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर बनाया गया है। पूजा अवाना को पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, आदर्श सिधू को कमांडेंट, 12वीं बटालियन, आर ए एससी नई दिल्ली के पद पर तैनाती मिली है। देवेंद्र विश्नोई को पुलिस अधीक्षक झुंझनू, श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, नारायण टोगस को पुलिस उपायुक्त, जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, जयपुर में तैनाती दी गई है। मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक केकड़ी बनाया गया है।

VIDEO: लंदन में भारतीय हाई कमीशन के सामने जमा होकर प्रदर्शन कर रहे खालिस्तान समर्थक, बढ़ाई गई सुरक्षा 

परफ्यूम का इस्तेमाल करने वाले पायलटों और फ्लाइट अटेंडेंट्स की अब खैर नहीं! हो सकती है कार्रवाई

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement