Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Mangalwar Ke Upay: ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार के दिन करें ये उपाय, हर तरह की परेशानियों से मिलेगा छुटकारा, शुभ फलों की होगी प्राप्ति

Mangalwar Ke Upay: ज्येष्ठ मास के पहले मंगलवार के दिन करें ये उपाय, हर तरह की परेशानियों से मिलेगा छुटकारा, शुभ फलों की होगी प्राप्ति

Tuesday Remedies: 13 मई को ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार है। इस महीने में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है, जिसका विशेष महत्व होता है। तो आइए जानते हैं कि इस दिन क्या खास उपाय करने चाहिए।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Vineeta Mandal Published : May 12, 2025 16:43 IST, Updated : May 12, 2025 16:43 IST
मंगलवार के उपाय
Image Source : INDIA TV मंगलवार के उपाय

Mangalwar Ke Upay: 13 मई से ज्येष्ठ माह का आरंभ हो रहा है। ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार बहुत ही महत्व रखता है। ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा की जाती है। दरअसल ज्येष्ठ महीने के मंगल को बड़ा मंगल कहकर पुकारा जाता है। इस बार ज्येष्ठ महीने के दौरान 5 मंगलवार पड़ रहे हैं, जिसमें पहला तो 13 मई और दूसरा- 20 मई को, तीसरा- 27 मई को, चौथा 3 जून को और वहीं ज्येष्ठ महीने का आखिरी मंगलवार 10 जून को पड़ रहा है। वैसे तो प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विधान है, लेकिन जो लोग हर मंगलवार को पूजा के लिए समय नहीं निकाल पाते, उन लोगों के लिए ज्येष्ठ महीने का ये मौका बड़ा ही खास है। आप ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करके विशेष लाभ पा सकते हैं। इसके अलावा मंगलवार के दिन विभिन्न शुभ फलों की प्राप्ति के लिए क्या उपाय करने चाहिए जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

अगर आप अपने जीवन में हर प्रकार से आजादी पाना चाहते हैं तो इसके लिए मंगलवार के दिन आपको मौलश्री के पेड़ की उपासना करनी चाहिए। साथ ही उसको हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए, लेकिन अगर आपको कहीं आस-पास मौलश्री का पेड़ न मिले तो उसकी फोटो इंटरनेट से डाउनलोड करके, उसके दर्शन कर लें। चाहें तो उस फोटो का प्रिंट निकलवाकर अपने घर में भी लगा लें।

अगर आपके दांपत्य रिश्ते के मध्य ऊष्मा पहले की अपेक्षा कम हो गई है और आप फिर से अपने रिश्ते में एक नई ऊष्मा भरना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद एक मिट्टी का दीपक लेकर, उसमें चमेली का तेल भरिये और एक लाल रंग की पड़ी हुई बत्ती लगाइए। अब उस दीपक को हनुमान जी के मंदिर ले जाकर जलाइए। अगर घर से बाहर मंदिर में नहीं जा सकते तो घर में ही हनुमान जी की तस्वीर के आगे वो दीपक जलाइए। भगवान के आगे दीपक जलाते समय अगर दोनों दंपति मौजूद हो तो और भी श्रेष्ठ है वरना स्वयं ही दीपक जला दें। इसके साथ ही दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।

मंगलवार के उपाय

1. अगर आपको अपने किसी काम को करने में कोई परेशानी आ रही है और वह पूरा नहीं हो पा रहा है तो मंगलवार के दिन एक मौली, यानि कलावा लेकर हनुमान जी के मंदिर जायें और वहां जाकर उस मौली को हनुमान जी के चरणों में रख दें। अब भगवान के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर टीका लगाएं। उसके बाद वहां रखी मौली में से एक लंबा सा धागा निकालकर अपने हाथ की कलाई में बांध लें और बाकी बची हुई मौली को वहीं मंदिर में ही रखा रहने दें।

2. अपने घर की सुख-समृद्धि के लिए, अपने परिवार को हर बुरी नजर से बचाये रखने के लिए मंगलवार के दिन आपको एक छोटा-सा मिट्टी का बर्तन लेना चाहिए। अब उस बर्तन में शहद डालना चाहिए और उसके ऊपर ढक्कन लगाना चाहिए। इस प्रकार मिट्टी के बर्तन में शहद डालकर, उस पर ढक्कन लगाकर हनुमान जी के मंदिर में रख आएं।

3. यदि आपका बच्चा अचानक से रात को सोते समय डर जाता है या उसे दूसरे नये लोगों से मिलने-जुलने में परेशानी होती है तो मंगलवार के दिन आपको श्री हनुमान की उपासना करनी चाहिए। साथ ही भगवान को केसरिया सिंदूर अर्पित करना चाहिए और अपने बच्चे के माथे पर भगवान के चरणों से लिया गया सिंदूर लगाना चाहिए।

4. अगर आपको नई नौकरी मिलने में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है या आप इंटरव्यू में तो पास हो गए हैं, लेकिन आपकी ज्वॉइनिंग में दिक्कतें आ रही हैं तो मंगलवार के दिन पीले नमकीन चावल बनाकर यानि चावल में हल्दी और नमक डालकर, अच्छे से पकाने के बाद मां सरस्वती को भोग लगाएं और अपनी परेशानी को हल करने के लिए देवी मां से प्रार्थना करें।

5. अगर आप अपने परिवार की खुशियां बरकरार रखना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद थोड़े-से चमेली के फूलों को इकट्ठा करें। अब उन चमेली के फूलों की माला बनाएं और हनुमान जी के मंदिर में जाकर भगवान को वो माला अर्पित करें। साथ ही अपने परिवार की खुशियों की दुआ करते हुए एक धूप बत्ती भी जलाएं।

6. अगर आप अपने सरकारी कार्यों को बिना किसी रूकावट के पूरा करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन आपको अपने घर के किसी बुज़ुर्ग का आशीर्वाद लेना चाहिए और सूर्य देव के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र है - ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।

7. अगर आप मानसिक रूप से जीवन में शांति बनाये रखना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन आपको सूर्य देव को जल चढ़ाते समय गायत्री मंत्र का पाठ करना चाहिए। गायत्री मंत्र इस प्रकार है- ॐ भूर्भुव स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।

8. अगर आप जीवन में हर प्रकार का सुख पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन आपको सूर्य देव के निमित्त व्रत करके, उनकी और कनेर के पौधे की तस्वीर की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। लेकिन अगर आप व्रत करने में सक्षम न हो, तो केवल सूर्य देव और कनेर के पौधे की तस्वीर की विधि-पूर्वक पूजा करें और उनका आशीर्वाद लें।

9. अगर आप चाहते हैं कि आपके पिता आपको करियर में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट करें, तो मंगलवार के दिन आपको सूर्य देव के सामने खड़े होकर, उनमें अपने पिता का ध्यान करते हुए इस मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र है- ऊँ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्याय श्रीं।

10. अगर आप अपने घर-परिवार में खुशियों की बौछार करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद एक लोटा जल में लाल कनेर का फूल डालकर सूर्य देव को चढ़ाना चाहिए और उन्हें प्रणाम करना चाहिए। अगर कनेर का लाल फूल मिलना संभव न हो तो कुछ दाने चावल के भी डाल सकते हैं।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7:30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह में ही क्यों आता है बड़ा मंगल? यहां जान लें कारण और इससे जुड़ी पौराणिक कथाएं

Jyeshtha Maas 2025: निर्जला एकादशी और गंगा दशहरा के साथ ज्येष्ठ माह में कई प्रमुख व्रत त्योहार, यहां देख लें पूरी लिस्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement