
ज्येष्ठ माह की शुरुआत 13 मई से हो रही है और इस दिन मंगलवार रहेगा। आपको बता दें कि ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को बड़ा मंगलवार कहा जाता है और इस माह में हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल मिलते हैं। यूं तो हनुमान जी के सभी भक्तों के लिए ज्येष्ठ का महीना बेहद खास होता है लेकिन कुछ राशियों को इस दौरान विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है। बड़ा मंगल से ज्येष्ठ महीने की शुरूआत होने के चलते मेष समेत तीन राशियों के लिए 10 जून तक का समय नए और अच्छे बदलाव वाला साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में।
मेष राशि
ज्येष्ठ माह आपके लिए बेहद सकारात्मक साबित हो सकता है क्योंकि इस माह में हनुमान जी अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। मेष मंगल की राशि है और इस राशि को हनुमान जी की प्रिय राशियों में से एक माना जाता है। 13 मई के बाद आपको करियर के क्षेत्र में आशातीत बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ जातकों को पदोन्नति मिलने की संभावना है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और साहसिक कार्यों में आप हिस्सा ले सकते हैं। घर के किसी सदस्य से मिला शुभ समाचार आपको प्रफुल्लित करेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों की आमदनी में इस माह वृद्धि होने की संभावना है। आपको धन कमाने के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन की विघ्न-बधाएं भी दूर होने की संभावना है। राजनीति विषयों पर आपकी सोच बढ़ेगी और इससे सामाजिक स्तर पर आप मुखर भी होंगे। परिवार के बीच संतुलन बना रहेगा। इस राशि के कुछ जातकों को नया घर या वाहन खरीदने का मौका मिल सकता है। आप मानसिक रूप से बेहद सशक्त नजर आएंगे।
वृश्चिक राशि
इस राशि के लोगों को भी हनुमान जी का आशीर्वाद कम प्रयासों में ही मिल जाता है। ज्येष्ठ माह वृश्चिक राशि वालों के लिए भी बेहद खास साबित हो सकता है। यात्राएं करने का इस दौरान आपको मौका मिलेगा और ये यात्राएं लाभप्रद भी साबित होंगी। खेलकूद के मैदानों में आप अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। नव विवाहित दंपत्तियों के जीवन में नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। कुछ नया सीखने का प्रण आप लेंगे। करीबी दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
कुंभ राशि
इस महीने आपमें नई ऊर्जा का संचार देखने को मिल सकता है। आप अपनी तार्किक वाणी से कार्यक्षेत्र में लाभ पाएंगे। कुछ जातकों को नये प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी इस दौरान दी जा सकती है। परिवार के लोगों का आप पर भरोसा बढ़ेगा। परिवार का कोई सदस्य अच्छी खबर आपको दे सकता है। संतुलित होकर आप अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ेंगे। प्रेम और वैवाहिक संबंधों में भी ज्येष्ठ माह में आपको निखार देखने को मिल सकता है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)
ये भी पढ़ें-
12 से 18 मई के बीच सूर्य और गुरु के साथ 4 ग्रह बदलेंगे चाल, इन राशियों की सुधरने लगेंगे हालात