Friday, March 29, 2024
Advertisement

पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स की हार्ट अटैक से हुआ निधन

59 साल के जोन्स यूएई में जारी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए कमेंट्री टीम में शामिल थे।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: September 24, 2020 16:44 IST
IPL, IPL 2020, Dean Jones, Dean Jones Dies, Australian national cricket team, Cricketer Dies, Austra- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Dean Jones

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डीन जोन्स का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।  59 साल के जोन्स यूएई में जारी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए कमेंट्री टीम में शामिल थे। डीन जोन्स भारत में भी काफी लोकप्रिय थे और उनकी कमेंट्री को लोग खूब पसंद करते थे।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में जन्में जोन्स ने अपनी नेशनल टीम के लिए कुल 52 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 3631 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 46.55 का रहा। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 216 रनों का रहा। टेस्ट क्रिकेट में जोन्स 11 बार शतकीय पारी भी खेली।

यह भी पढ़ें- Fit India Movement 2020 : पीएम मोदी से बात करते हुए विराट कोहली ने खोले अपनी फिटनेस के कई राज

इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 164 वनडे मैच भी खेले जिसमें उन्होंने कुल 6068 रन बनाए।  वनडे फॉर्मेट में जोन्स ने कुल 7 शतक और 46 अर्द्धशतकीय पारी खेली।

जोन्स के इस आकस्मिक निधन पर स्टार स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी जारी कर अपना शोक प्रकट किया है।

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने जारी में बयान में कहा, ''इस खबर को बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि डीन जोन्स अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका अचानक कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदना उनके परिवार के साथ है और हम हर तरह से उनके साथ हैं।

यह भी पढ़ें- डीन जोन्स के निधन से क्रिकेट में जगत में शोक की लहर, शास्त्री और सहवाग ने जताया दुख

हम ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिशन के संपर्क में हैं ताकि उनके जुरी जो भी जरूरी कागजी कार्रवाई है उसे पूरी कर सके।

जोन्स के अचानक निधन से भारतीय क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर अपना शोकक प्रकट किया। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने भी ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया।

इसके अलावा पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी जोन्स के अचानक निधन से दुखी हैं।

हरभजन सिंह ने भी जोन्स के निधन पर ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement