Thursday, April 25, 2024
Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने भरी हुंकार, अपने पुराने लय में ही क्रिकेट के मैदान पर करेंगे वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह वहीं से शुरू करेंगे जहां उन्होंने छोड़ा था।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: May 10, 2020 8:59 IST
Virat Kohli, Kohi covid-19 lockdown- India TV Hindi
Image Source : BCCI.TV Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि वह मानसिक रूप से तरोताजा है और कोरोना वायरस के बाद जब भी क्रिकेट बहाल होगा, वह उसी जगह से शुरू कर सकेंगे जहां उन्होंने छोड़ा था। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट बंद है। कोहली ने कहा कि वह खुद को शारीरिक रूप से फिट तो रखते ही है लेकिन उनका मुख्य फोकस खेल के मानसिक पहलू पर है। 

स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कोहली ने कहा ,‘‘शुक्र है कि मेरे घर पर जिम है और मैं ट्रेनिंग कर पा रहा हूं । मैं उनमें से हूं जिनका फोकस मानसिक पहलू पर रहता है । मैं नेट पर घंटो प्रैक्टिस करने पर फोकस नहीं करता हूं ।’’ 

कोहली ने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि एक बार मानसिक रूप से तरोताजा होने पर मैं उसी जगह से शुरू कर सकूंगा जहां छोड़ा था ।’’ 

यह भी पढ़ें- बिना फैंस भारत के खिलाफ सीरीज खेलने से ऑस्ट्रेलिया को होगा फायदा, ख्वाजा ने बताई ये वजह

उन्होंने माना कि शुरूआती दिनों में मौजूदा स्थिति से निपटना आसान नहीं था । उन्होंने कहा ,‘‘ शुरू में यह कठिन था लेकिन चीजों को दूसरे नजरिये से देखने लगो और समय के साथ साथ आपको पता चलता है कि यह आपके काबू में नहीं है ।’’ 

कोहली ने कहा ,‘‘आप ऐसे में अपनी मानसिक स्थिति पर ही नियंत्रण कर सकते हैं । अच्छी बात यही है कि मैं प्रैक्टिस कर पा रहा हूं । वह हालांकि मेरे लिये पहले भी समस्या नहीं थी । मैं फिट हूं और प्रैक्टिस कर रहा हूं ।’’ 

इसके अलावा कोरोना वायरस के कारण मार्च में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को लेकर भी अपनी बात रखी। इस लीग को कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने लगा डाली 21.10 किमी की दौड़, बताया ये कारण

उन्होंने कहा, ''बिल्कुल मुझे आईपीएल खेलने में मजा आता है। यह आईसीसी के बांकी टूर्नामेंटों से अलग होता है। इसके साथ ही हम अलग-अलग देश के खिलाड़ी एक साथ मिलकर अपने चहेते फैंस के सामने खेलते हैं। यह एक बेहतरीन अहसास है।''

कोहली ने कहा, ''आप सभी तरह के टूर्नामेंट खेलते हैं। एक टीम दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती है। आईसीसी टूर्नामेंट भी एक निश्चित अंतराल पर होता है लेकिन आईपीएल हर साल होता है और इस लीग में आप में विदेशी टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं बल्कि उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं। ऐसे में हमें एक दूसरे से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।''

कोहली ने आईपीएल की खासियत बताते हुए कहा कि आप इस टूर्नामेंट में हर दूसरे या तीसरे दिन अगल-अलग टीमों से मिलते हैं। आप एक अलग ही माहौल में खेलते हैं। यह शानदार है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement