Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

रणजी ट्रॉफ़ी में पुजारा के फ़ॉर्म की शानदार वापसी, रच दिया इतिहास

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी के नए सीज़न में अब तक फ्लॉप रहे थे लेकिन जब वापसी की तो ऐसी की कि इतिहास ही रच डाला.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 02, 2017 19:28 IST
cheteshwar pujara- India TV Hindi
cheteshwar pujara

राजकोट: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी के नए सीज़न में अब तक फ्लॉप रहे थे लेकिन जब वापसी की तो ऐसी की कि इतिहास ही रच डाला. सौराष्ट्र के कप्तान पुजारा झारखंड के खिलाफ ग्रुप बी के मुकाबले में 204 रनों की पारी खेलते ही सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस दोहरे शतक के साथ पुजारा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 दोहरे शतक हो गए जो नया रिकॉर्ड है. अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 दोहरे शतक नहीं लगाया थे. इससे पहले सबसे अधिक दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड विजय मर्चेंट के नाम था. उन्होंने अपने करियर में 11 दोहरे शतक लगाए थे. 70 साल के बाद पुजारा ने इस नए रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.

पुजारा ने 204 की पारी में 355 गेंदों का सामना किया और 28 चौके लगाए. इस पारी के साथ पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सिरीज़ से पहले अपनी धमक दिखा दी है. पुजारा की इस पारी से चयनकर्ता भी काफी खुश होंगे क्योंकि काउंटी क्रिकेट और रणजी के शुरुआती मैचों में पुजारा के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला था.

सौराष्ट्र के लिए पुजारा के अलावा चिराग जानी ने 108 रन की पारी खेली. इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 210 रन की साझेदारी की जिससे सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 553 रन बनाकर समाप्त घोषित की. बड़े स्कोर के जवाब में झारखंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 52 रन बनाए हैं। झारखंड अभी सौराष्ट्र से 501 रन पीछे है। सौराष्ट्र की तरफ से दोनों विकेट जयदेव उनादकट ने लिए.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement