Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'चंद्रकांता' एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस' में फ्राइंग पैन से बॉयफ्रेंड को पीटकर बटोरी थीं सुर्खियां, अब कहां गायब है ये हसीना

'चंद्रकांता' एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस' में फ्राइंग पैन से बॉयफ्रेंड को पीटकर बटोरी थीं सुर्खियां, अब कहां गायब है ये हसीना

'बिग बॉस' के घर में कई कंटेस्टेंट आए और लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। इन्हीं में से एक नाम टीवी की 'चंद्रकांता' फेम एक्ट्रेस मधुरिमा तुली का भी है। एक्ट्रेस 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनी और खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि इन दिनों मधुरिमा फिल्मी दुनिया से दूर नजर आ रही हैं। जानिए अब एक्ट्रेस कहां हैं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : May 14, 2024 10:53 IST, Updated : May 14, 2024 11:34 IST
chandrakanta actress , madhurima tuli- India TV Hindi
Image Source : X चंद्रकांता एक्ट्रेस अब कहां गायब हैं?

टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शोज की बात करे तो इनमें सबसे पहना नाम सलमान खान के शो 'बिग बाॅस' का आता है। हर सीजन ये शो किसी न किसी कंटेस्टेंट की वजह से लाइमलाइट में बना रहता है। वहीं कई सीजन में तो कुछ ऐसे हादसे भी हुए ह, जिसे भूलाए नहीं भूला जा सकता है। इन्हीं में से एक है 'बिग बॉस 13 'का वह पल, जब एक कंटेस्टेंट ने शो के दौरान फ्राइंग पैन से अपने बॉयफ्रेंड को पीट दिया था, जिसे देख न केवल फैंस बल्कि शो के दूसरे कंटेस्टेंट भी हैरान रह गए थे। जानिए कौन थी वो हसीना, जिसने किया था ऐसा कारनामा।

बॉयफ्रेंड को पीटकर बटोरी थीं सुर्खियां

दरअसल, हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो 'चंद्रकांता' एक्ट्रेस मधुरिमा तुली हैं। मधुरिमा को लोग 'बिग बॉस 13' के उस एपिसोड के लिए याद करते हैं, जिसमें वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्या को फ्राई पैन से गुस्से में पीटती नजर आई थीं। एक्ट्रेस के इस दौरान का वीडियो खूब चर्चा में रहा था। वहीं लोग मजेदार रिएक्शन भी देते हुए नजर आए थे। शो में हुए इस हादसे के बाद मानो मधुरिमा रातों-रात स्टार बन गईं। हालांकि इतने सूर्खियों में रहने के बावजूद मधुरिमा तुली को इन दिनों कैमरे पर देखना मुश्किल हो रहा है। अब वह लाइमलाइट की दुनिया से लगता है दूर हैं।हालांकि वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं।  इसके अलावा वो इंवेट्स और शोज में भी कभी-कभी दिख जाती हैं। 

इन शोज में आईं नजर 

बता दें कि भले ही मधुरिमा तुली 'बिग बाॅस' की वजह से सुर्खियों में आई हो लेकिन इससे पहले वो टीवी के कई शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने छोटे पर्दे के सीरियल 'चंद्रकाता' में लीड किरदार निभाकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा मधुरिमा तुली को 'वॉर्निंग', 'नचबलिए', 'अवरोध' और 'नाम शबाना' जैसे कई शोज में देखा गया है। वहीं छोटे पर्दे के अलावा वह बड़े पर्दे पर भी अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। वह 'बचना ऐ हसीनो', 'हमारी अधूरी कहानी', 'बेबी' और 'जीना अभी बाकी' है जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement