Saturday, April 20, 2024
Advertisement

ऐशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुए जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर एंडरसन की चोट की जानकारी देते हुए लिखा 'जिमी एंडरसन को अपने दाहिने बछड़े को जकड़न है और आज दोपहर एक स्कैन होगा। इसके अन्य अपडेट्स बाद में दिए जाएंगे।'  

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 01, 2019 20:28 IST
जेम्स एंडरसन- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलते हुए चोटिल हो गए। चार ओवर डालने के बाज एंडरसन की काफ में समस्या हुई जिस वजह से उन्हें मजबूरन मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर एंडरसन की चोट की जानकारी देते हुए लिखा 'जिमी एंडरसन को अपने दाहिने बछड़े को जकड़न है और आज दोपहर एक स्कैन होगा। इसके अन्य अपडेट्स बाद में दिए जाएंगे।'

एंडरसन का काफ पिछले महीने डरहम के खिलाफ लंकाशायर के लिए खेलते हुए फट गया था जिसकी वजह से वो पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

इंग्लैंड के फैन्स उम्मीद करेंगे एंडरसन की यह चोट ज्यादा गंभीर ना हो और वो जल्द ही मैदान पर वापसी करें, लेकिन अगर वो चोट के चलते वापसी नहीं कर पाते हैं तो यह इंग्लैंड के लिए काफी बड़ा झटका होगा।

उल्लेखनीय है, इस टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन की गैरमौजूदगी में भी इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर अपना शिकंजा कसा हुआ है। पहले दिन चाय के समय तक इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिरा दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 154 रन बनाए हैं। क्रीज पर स्टीव स्मिथ (66*) के साथ पीटर सीडल 7 रन बनाकर मौजूद हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement