Thursday, March 28, 2024
Advertisement

IND v ENG : जॉस बटलर को सैम कर्रन में दिखी एमएस धोनी की झलक

इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर को तीसरे और अंतिम वनडे क्रिकेट मैच के दौरान आलराउंडर सैम करेन में दिग्गज फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखी। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: March 29, 2021 13:16 IST
IND v ENG : जॉस बटलर को सैम...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND v ENG : जॉस बटलर को सैम कर्रन में दिखी एमएस धोनी की झलक

पुणे। इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान आलराउंडर सैम करेन में दिग्गज फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिखी। इंग्लैंड ने 330 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय छह विकेट पर 168 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद सैम ने आठवें नंबर पर उतरकर नाबाद 95 रन की पारी खेली जिससे उन्होंने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था।

बटलर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सैम ने बेजोड़ पारी खेली और भले ही मैच गंवाने की निराशा हो लेकिन इससे उसे आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से वह (धोनी) ऐसी स्थिति में मैच को आखिर क्षणों में रोमांचक मोड़ पर ले जाना पसंद करते हैं उसी तरह की झलक सैम ने दिखायी। धोनी दिग्गज खिलाड़ी हैं और सैम को (आईपीएल में) उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है।’’

IND v ENG, 3rd ODI : विराट कोहली ने एक हाथ से कैच पकड़कर किया हर किसी को हैरान, देखें वीडियो

बटलर ने कहा, ‘‘हम सबको भी सैम की इस पारी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हम यह सोचने की कोशिश करेंगे किस तरह से ऐसी परिस्थिति में अकेले दम पर आगे बढ़ा जा सकता है।’’ इस तेज गेंदबाजी आलराउंडर ने न सिर्फ अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया बल्कि खतरनाक दिख रहे ऋषभ पंत को भी आउट किया। बटलर ने कहा, ‘‘सैम ने दिखाया कि वह वास्तव में मैच विजेता है। उसने ऋषभ पंत का विकेट भी लिया। चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 वह बड़े विकेट हासिल करता है। सैम ने जिस तरह का खेल दिखाया। हमें उस पर वास्तव में गर्व है।’’

चोटिल इयोन मोर्गन की जगह कप्तानी कर रहे बटलर ने कहा कि श्रृंखला गंवाने के बावजूद इस दौरे से उनकी टीम को काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस दौरे से काफी सीख मिली और पहली बार यहां खेल रहे खिलाड़ियों ने अपार अनुभव हासिल किया।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement