Sunday, May 12, 2024
Advertisement

Ind vs SA: भुवी के हाथों ‘क़त्ल-ए-आम’ देखकर साउथ अफ़्रीकी कोच होटल भागना चाहते थे

साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था लेकिन भुवनेश्वर ने ओपनर डीन एल्गर, ऐडन मार्कराम और हाशिम आमला को चलता कर मेज़बान को मुसीबत में डाल दिया था लेकिन कप्तान फ़ाफ़ डू प्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने पारी संभाल ली. पहले दिन का

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 06, 2018 9:23 IST
Ind-vs-SA- India TV Hindi
Image Source : PTI Ind vs SA

केपटाउन: साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के पहले दिन पहले सत्र में जब तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने मेज़बान के तीन बल्लेबाजों को सस्ते में पवैलियन की राह दिखा दी थी और स्कोर महज़ 12 था तब साउथ अफ़्रीका के कोच डेल बेनकेनस्टीन मुंह छुपाने के लिए टैक्सी पकड़कर होटल भागना चाहते थे.

साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था लेकिन भुवनेश्वर ने ओपनर डीन एल्गर, ऐडन मार्कराम और हाशिम आमला को चलता कर मेज़बान को मुसीबत में डाल दिया था लेकिन कप्तान फ़ाफ़ डू प्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने पारी संभाल ली. पहले दिन का खेल ख़त्म होने के बाद बेनकेनस्टीन ने कहा, ’12 के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद मैं उबेर टैक्सी पकड़कर होटल जाना चाहता था लेकिन ख़ुशक़िस्मती से हमारे मोबाइल फ़ोन ले लिए जाते इसलिए टैक्सी नहीं बुला पाया.’

साउथ अफ़्रीकी कोच ने कहा, ‘इंडिया का क्वालिटी बॉलिंग अटैक है. तीन विकेट गिरनेके बाद मैं सोच रहा था कि इस विकेट पर रन कैसे बनेंगे लेकिन डिविलियर्स के क्लास और कप्तान डू प्लेसिस की दृढ़ता ने टीम को शुरुआती झटकों से उबार लिया. डिविलियर्स ने भुवनेश्वर के एकओवर में चार चौके लगाए और वहीं से खेल बदल गया. इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ अपनी लाइन-लेंथ को लेकर सोच में पड़ गए. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 100 रन की साझदारी से हमने मैच में वापसीकर ली.’

ग़ौरतलब है कि भुवी की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत साउथ अफ़्रीका 286 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. डिविलियर्स(65) और डू प्लेसिस (62) के अलावा क्विंटन डिकॉक (43), महाराज (35), रबाडा (26) और फ़िलैंडर (23) ने भी महत्वपूर्ण योगदान किया.

 
जवाब में इंडिया ने तीन विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं. आउट होने वाले बल्लेबाज़ हैं- मुरली विजय (1), शिखर धवन (16) और कप्तान विराट कोहली (5). इस समय चतेश्वर पुजारा (5) और रोहित शर्मा (0) क्रीज़ पर हैं. मेज़बान टीम के लिए फ़िलैंडर, स्टेन और मॉर्कल ने एक-एक विकेट लिया है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement