Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IND vs NZ : पिछले 72 घंटों में सिर्फ 4 घंटे सोने के बाद इशांत शर्मा ने कहा, "टीम इंडिया के लिए सब जायज"

चोट लगने के बाद इशांत को लगा था कि वह टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में उन्होंने कहा ,"सारा श्रेय एनसीए सहयोगी स्टाफ को जाता है।"

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 22, 2020 14:38 IST
Ishant Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP Ishant Sharma

वेलिंगटन| तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले दो दिन में चार घंटे ही सो सके हैं लेकिन इसका असर पहले टेस्ट में उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा और न्यूजीलैंड के तीन विकेट लेकर भारत को उन्होंने मैच में बनाए रखा है। तीन सप्ताह पहले ईशांत रणजी ट्रॉफी मैच में चोट लगने के कारण इस श्रृंखला से लगभग बाहर ही हो चुके थे लेकिन 24 घंटे का सफर करके यहां पहले टेस्ट से ठीक 72 घंटे पहले पहुंचे। 

उन्होंने कहा ,‘‘मैं दो दिन से सोया नहीं हूं और आज काफी थकान लग रही थी। मैं जैसे गेंदबाजी करना चाहता था, वैसे कर नहीं पाया हूं। मुझे खेलने के लिये कहा गया और मैं खेला। टीम के लिये कुछ भी कर सकता हूं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ऐसा नहीं है कि मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हूं। मैं अपने शरीर से खुश नहीं था क्योंकि पिछली रात मैं 40 मिनट ही सो सका था। टेस्ट मैच से पहले मैं तीन घंटे ही सो सका था। यात्रा की थकान से जल्दी उबरने से आप मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। अच्छी नींद से बेहतर रिकवरी कुछ नहीं है।’’ 

वहीं चोट लगने के बाद इशांत को लगा था कि वह टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में उन्होंने कहा ,‘‘सारा श्रेय एनसीए सहयोगी स्टाफ को जाता है क्योंकि उन्होंने काफी मेहनत की। हमें लगा नहीं था कि मैं टेस्ट खेल सकूंगा क्योंकि चोट ही ऐसी थी। मैने सोचा कि अगर खेल सका तो खेलूंगा वरना क्या कर सकते हैं। अगर चोट लगनी ही है तो आप टायलेट में भी गिर सकते हैं।’’ 

इशांत ने आगे कहा ,‘‘मैने एनसीए पर दो दिन में 21 ओवर डाले और तभी मुझे लगा कि मैं खेल सकता हूं। इतना लंबा सफर करके यहां आने से हालांकि काफी थकान हो गई।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement