Friday, April 19, 2024
Advertisement

India vs Sri Lanka, 2nd T20I Highlights : नए साल में भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज से श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला गया। जिसमें कप्तान विराट कोहली की टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 07, 2020 22:19 IST
लाइव मैच स्कोर भारत बनाम श्रीलंका , भारत बनाम श्रीलंका  क्रिकेट स्कोर टुडे, भारत बनाम श्रीलंका लाइव - India TV Hindi
Image Source : AP लाइव मैच स्कोर भारत बनाम श्रीलंका , भारत बनाम श्रीलंका  क्रिकेट स्कोर टुडे, भारत बनाम श्रीलंका लाइव मैच स्कोर देखे इंडिया टीवी Live Cricket Score India vs srilanka 2nd T20I ball by ball updates

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की लाइव क्रिकेट स्कोर आप इंडिया टी. वी. पर भी देख सकते हैं. मैच से जुडी हर जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ। नमस्कार! आपका स्वागत है भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को यहां होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों टीमों ने अपने अंतिम-11 में बदलाव नहीं किया है। पहला मैच रद्द होने के कारण सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच दोनों टीमों के लिए अहम हो गए हैं।

भारत बनाम श्रीलंका:

SL 142/9 (20.0)

IND 144/3 (17.3)

10:16 PM 18वें ओवर में लहिरू की तीसरी गेंद पर छक्का मारकर कप्तान विराट कोहली ने नए साल और नए दशक के पहले मैच में भारत को  श्रीलंका पर धमाकेदार 7 विकेट से जीत दिलाई। कप्तान कोहली 30 रन पर नाबाद जबकि ऋषभ पंत भी एक रन पर नाबाद रहे।  भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली।  जबकि मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने भी 34 रनों की तेज पारी खेली। चोट के बाद वापसी करने वाले धवन ने भी 32 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से हसरंग ने दो विकेट लिए।

10:07 PM छक्का! 17वें ओवर में कप्तान विराट कोहली ने मलिंगा की पहली गेंद पर चौका तो तीसरी गेंद पर मारा लम्बा छक्का, ओवर से आए 16 रन। 

10:00 PM  छक्का! 16वें ओवर में हसरंगा की दूसरी और पांचवी गेंद में चौका जबकि छठी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने मारा शानदार छक्का, ओवर से आए 17 रन। 

09:54 PM चौका! 14वें ओवर में लहिरू कुमार की पांचवी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने मारा शानदार स्ट्रेट शॉट, हासिल किया चार रन। 

09:48 PM 13वें ओवर में मलिंगा ने की शानदार गेंदबाजी, दिए सिर्फ 5 रन। 

सबसे आगे पहुंचे विराट कोहली 

09:44 PM 12वें ओवर में कप्तान विराट कोहली ने हसरंगा की चौथी गेंद पर एक रन लिया जिसके साथ ही वो टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 2234 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपने साथी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है जो इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।

09:43 PM 12वें ओवर में हसरंगा ने तीन रन के साथ हासिल किया एक विकेट। 

09:42 PM 12वें ओवर में हसरंगा की दूसरी गेंद पर शिखर धवन एलबीडबल्यू आउट हो गए, श्रीलंका कप्तान ने डीआरएस लिया जिसके बाद धवन को आउट करार दिया गया, इस तरह वो 32 रन बनाकर चलते बने। 

09:39 PM 11वें ओवर में शनाका की अंतिम गेंद पर शिखर धवन ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 8 रन।

09:33 PM 10वें ओवर में हसरंगा ने 1 विकेट लेने के साथ 6 रन दिए। भारत 1 विकेट पर 77 रन। राहुल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर आए हैं।

09:30 PM भारत को केएल राहुल के रुप में पहला झटका लग गया है। हसरंगा ने राहुल को 45 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

09:24 PM 7वें और 8वें ओवर में भारत के रनों की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है। पिछले 2 ओवरों में सिर्फ 9 रन आए हैं। 8 ओवर बाद भारत का स्कोर 63 रन बिना किसी नुकसान के।

09:18 PM धनंजय डी सिल्वा के दूसरे ओवर से आए मात्र 5 रन। इसी के साथ भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। राहुल 38 और धवन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

09:14 PM राहुल ने 2 चौके की मदद से 5वें ओवर से जुटाए 10 रन। राहुल 35 रनों के निजी स्कोर पर पहुंचे। 

09:10 PM चौथे ओवर से भारत ने बटोरे 11 रन। इसके साथ भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 39 रन।

09:00 PM मलिंगा के दूसरे ओवर का राहुल ने चौके से स्वागत किया। ओवर की तीसरी गेंद पर भी लगाया चौका। राहुल के बल्ले से निकला ये तीसरा चौका है। 

08:56 PM दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए लहिरू कुमारा भी महंगे साबित हुए और अपने पहले ही ओवर में 8 रन खर्च कर दिए।

08:50 PM भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन मैदान में उतर चुके हैं। मलिंगा गेंदबाजी की आगाज करने आए और पहले ही ओवर में 8 रन दे दिए।

08:40 PM चौका! पारी के 20वें और अंतिम ओवर में बुमराह की चौथी गेंद पर हसरंगा ने मारे तीन लगातार शानदार चौके, जिसके चलते श्रीलंका का स्कोर 142 पर पहुंचा, अब भारत को मैच जीतन के लिए 143 रन बनाने हैं।  भारत की तरफ से शार्दुल ने 3, तो सैनी और कुलदीप ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि 1-1 विकेट सुन्दर और बुमराह के नाम रहा।   

08:33 PM 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने श्रीलंका के निचले क्रम का सफाया कर दिया, एक ओवर में धनंजय (17), उदाना (1), और मलिंगा (0) का विकेट लेकर मचाया कोहराम। 

08:27 PM 18वें ओवर में कुलदीप यादव ने एक चौके के साथ दिए 10 रन, इस तरह अपने चार ओवर के स्पेल में कुलदीप ने आज 38 रन देकर हासिल किए 2 विकेट। 

08:26 PM 17वें ओवर में बुमराह की छठी स्लोवर गेंद पर श्नाका को किया बोल्ड, 7 रन बनाकर पवेलियन हुए रवाना।    

08:18 PM 16वें ओवर में कुलदीप यादव् की अंतिम गेंद पर राजपक्षे के आउट होने के बाद आए धनंजय डी सिल्वा ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 9 रन।

08:16 PM  विकेट! पारी के 15वें और अपने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर सैनी ने श्रीलंका के राजपक्षे (9) को बनाया अपना शिकार, पंत ने विकेट के पीछे लपका कैच। इस तरह सैनी ने अपने चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। 

08:12 PM कुशल परेरा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए दासुन श्नाका, 15वां ओवर दाल रहे हैं नवदीप सैनी।  

08:10 PM पारी के 14वें ओवर में कुलदीप ने दिए 11 रन जबकि हासिल किया एक विकेट।

08:03 PM विकेट! श्रीलंका के बल्लेबाज कुलदीप पर अटैक करने के चक्कर में गंवा रहे हैं विकेट, 14वें ओवर में पहली गेंद पर छक्का मारने के बाद दूसरी गेंद को भी बाउंड्री पार मारने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर शिखर धवन को दे बैठे कैच। 34 रन बनाकर पवेलियन हुए रवाना। 

08:03 PM चौका! ओशादा फर्नान्डो के आउट होने के बाद क्रीज पर श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजप्रकाषा उतरें, जिन्होंने 13वें ओवर में शार्दुल की चौथी गेंद पर मारा शानदार चौका।  

07:54 PM विकेट! इस साल में अपना पहला ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की पहली गेंद पर कुशल परेरा ने बैठकर मारा शानदार छक्का, हालाँकि कुलदीप ने दमदार वापसी की और तीसरे गेंद पर ओशादा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 10 रन बनाकर चलते बने, विकेटकीपर पंत ने की शानदार स्टंपिंग। 

07:54 PM नवदीप सैनी ने की धारदार गेंदबाजी, अभी तक 3 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर लिया एक विकेट।

07:53 PM चौका! 11 वें ओवर में सुंदर की पहली गेंद पर ओशादा फर्नान्डो ने मारा शानदार चौका, ओवर से आए 8 रन। 

07:47 PM कुशल परेरा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे ओशादा फर्नान्डो, 10वां ओवर लेकर आए सैनी। 

07:45 PM  छक्का! 9वें ओवर में सुंदर की पांचवी गेंद पर कुशल परेरा ने मारा शानदार छक्का। 

सैनी की खतरनाक यॉर्कर से मिली दूसरी सफलता 

07:41 PM  विकेट! 8वें ओवर में सैनी ने चौथी यॉर्कर गेंद पर श्रीलंका के दूसरे सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलका (20) को किया चलता, भारत के हाथ लगी दूसरी सफलता। 

07:36 PM पारी के 7वें ओवर में भी सुंदर ने की शानदार गेंदबाजी दिए सिर्फ 5 रन। 

07:28 PM अविष्का के आउट होने के बाद कुशल परेरा उतरे मैदान पर, पांचवे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने एक चौके के साथ दिए 9 रन। 

07:28 PM  विकेट! सुंदर ने आते ही दिखाया कमाल, श्रीलंकाई बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो को 22 रन के स्कोर पर किया चलता, मिड ऑफ पर सैनी ने पकड़ा शानदार कैच। 

कोहली ने चली नई चाल 

07:25 PM तेज गेंदबाजों को मार पड़ते देख कप्तान विराट कोहली ने पॉवरप्ले के स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुन्दर को थमाई गेंद। 

07:22 PM  चौका! बुमराह की अंतिम गेंद पर फर्नान्डो ने जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 9 रन।  

07:20 PM  चौका! चौथे ओवर में फिर गेंदबाजी करने आए बुमराह की पहली गेंद पर गुनातिलका ने कवर पॉइंट की दिशा में जड़ा शानदार चौका। 

07:17 PM चौका! नवदीप सैनी की चौथी गेंद पर फर्नान्डो ने कवर्स की दिशा में जड़ा शानदार चौका, इसके बाद अंतिम गेंद पर भी शानदार पुल शॉट खेलकर सैनी के ओवर में बटोरें 10 रन। 

07:15 PM कप्तान कोहली ने किया बदलाव बुमराह की जगह सैनी को दिया तीसरा ओवर। 

07:14 PM पारी के दूसरे और शार्दुल के पहले ओवर से आए 5 रन। 

07:09 PM चौका! दूसरे पावर में शार्दुल ठाकुर की चौथी गेंद पर अविष्का ने मारा लाजवाब स्ट्रेट ड्राइव हैसल किये चार रन। 

07:06 PM 11 महीने बाद वापसी करने वाले बुमराह के पहले ओवर में आये 7 रन, शानदार रही शुरुआत।  

07:05 PM चौका! बुमराह ने पहली दो गेंदे वाइड डाली जिसके बाद पारी की पहली गेंद पर फर्नांडो इ शानदार शॉट मारते हुए चौका मारा।  

07:00 PM श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविषक फर्नांडो और दनुष्का गुणाथिलाका मैदान में उतरे, भारत की तरफ से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह करा रहे हैं। 

06:30 PM भारत ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी।

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: दनुष्का गुणाथिलाका, अविश्का फर्नांडो, कुसल परेरा (wk), ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उडाना, वानिन्दु नारंगा, लाहिरु कुमारा, लसिथ मलिंगा (c)।

टीमें इस प्रकार है-

भारत: 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर। 

श्रीलंका:

लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कसुन राजिता।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement