Friday, May 03, 2024
Advertisement

गंभीर ने खोला राज़, बताया विराट क्यों करते हैं मैदान में गाली गलोच

आईपीएल में कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर और टीम इंडिया तथा बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली दोनों ही मैदान पर अपनी आक्रमकता के लिए जाने जाते हैं और ये आक्रमकता कई बार तो इतनी बढ़ जाती है कि मामला गाली गलोच पर उतर जाता है।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: April 25, 2017 22:59 IST
gambhir, Kohli- India TV Hindi
gambhir, Kohli

आईपीएल में कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर और टीम इंडिया तथा बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली दोनों ही मैदान पर अपनी आक्रमकता के लिए जाने जाते हैं और ये आक्रमकता कई बार तो इतनी बढ़ जाती है कि मामला गाली गलोच पर उतर जाता है। ये दोनों कई बार अपशब्दों और गालियों का प्रयोग से ज़रा भी नहीं हिचकते। वैसे दोनों खिलाड़ी मूल रूप से दिल्ली के हैं।

गंभीर ने कहा गाली गलोच करना दिल्ली का कल्चर है

गौतम गंभीर ने एक न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि दिल्ली के खिलाड़ी ज्यादा गाली देते हैं। गंभीर से जब पूछा गया कि दिल्ली के खिलाड़ी मैदान पर इतनी गाली क्यों देते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि दिल्ली के खिलाड़ी मैदान पर अग्रेसिव रहने के लिए इस तरह का बर्ताव करते हैं। उन्होंने साथ ही सफाई में कहा कि यह व्यवहार वह कहीं से सीखते नहीं, बल्कि यह दिल्ली का कल्चर है।

गाली गलोच से आप खेल में अच्छी प्रतिस्पर्धा करते हैं

गंभीर ने कहा, 'दिल्ली के खिलाड़ियों में यह चीज स्वभाविक रूप से आ जाती है। आप कह सकते हैं कि यह दिल्ली की संस्कृति है। मैं तो बस इतवना ही कह सकता हूं कि इससे आपका फोकस खेल पर रहता है और इससे आप खेल में अच्छी प्रतिस्पर्धा करते हैं.'

बहरहाल गंभीर ने कहा कि मैदान की इन चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यह चीज सिर्फ मैदान तक ही सीमित है तो सही है और मैदान की बात मैदान पर ही छोड़ दी जानी चाहिए। 

गंभीर ने आगे कहा, 'आपको यह ध्यान में रखना पड़ता है कि कहीं आप लाइन क्रॉस तो नहीं कर रहे हैं और आपको यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आपको मैदान के बाहर लाखों लोग देख रहे हैं। इसलिए आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए। गंभीर ने स्वीकार किया कि उन्हें ऐसे व्यवहार के बाद अपने परिजनों के सामने जाने में शर्म आती है। इस खब्बू बल्लेबाज ने कहा कि मैदान पर खिलाड़ियों को अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए, क्योंकि एक मैच को लाखों-करोड़ों लोग देखते हैं और इनमें से आप कई लोगों के आदर्श भी होते हैं।

गौरतलब है कि गंभीर और कोहली आईपीएल 2013 में आपस में भी एक-दूसरे से मैदान पर ही लड़ गए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement