Saturday, April 20, 2024
Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले प्लेइंग इलेवन में खिलाड़ियों के शामिल होने की प्रतिस्पर्धा को लेकर केदार जाधव ने दिया बयान

केदार जाधव का मानना है कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम में एक हरफनमौला की जगह के लिये ‘च्छी प्रतिस्पर्धा’ होना सुखद बात है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 26, 2019 18:21 IST
kedar jadhav- India TV Hindi
Image Source : FILE IMAGE kedar jadhav

माउंट माउंगानुइ। केदार जाधव का मानना है कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम में एक हरफनमौला की जगह के लिये ‘च्छी प्रतिस्पर्धा’ होना सुखद बात है। सीओए द्वारा निलंबन हटाये जाने के बाद हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है। उन्हें टीम में जगह के लिये तमिलनाडु के विजय शंकर से प्रतिस्पर्धा करनी होगी। स्पिनर हरफनमौला जाधव भी टीम में जगह के दावेदार हैं।

 
जाधव ने कहा,‘‘यह किसी भी टीम के लिये अच्छी बात है कि एक स्थान के लिये आपस में इतनी प्रतिस्पर्धा है। हर बार जिस खिलाड़ी को भी मौका मिलता है, उसे पता होता है कि उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में निर्णायक वनडे में मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जाधव ने कहा कि हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाना चाहता है।
 
उन्होंने कहा,‘‘मैं अपने चयन की संभावना पर क्या सोचता हूं, मसला यह नहीं है। यह मेरे हाथ में नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘यह चयनकर्ता का फैसला होता है और सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुने जायेंगे। हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है और भारत के लिये खेलना है तो प्रतिस्पर्धा का सामना करना ही होगा।’’
 
जाधव ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी बीच के और अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की अधिकांश जिम्मेदारी खुद लेते हैं। उन्होंने कहा,‘‘माही भाई आखिर तक रहते हैं तो काफी मदद मिल जाती है। उनका पूरा अनुभव हम जैसे खिलाड़ियों के काफी काम आता है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement