Friday, April 26, 2024
Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट, पहला दिन Highlights: पुजारा के शतक के साथ पहले दिन मजबूत स्थिति में भारत, स्कोर-303/4

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया India vs Australia 4th Test Match, लाइव मैच स्कोर, लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट। ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज का चौथा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर आप इंडिया टीवी पर देख सकते हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 03, 2019 12:40 IST
Cheteshwar Pujara- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (130) की नाबाद शतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में पुजारा के साथ हनुमा विहारी (39) नाबाद लौटे हैं। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पुजारा के अलावा इस पारी में मेहमान टीम के लिए मयंक अग्रवाल ने भी 77 रनों का अहम योगदान दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं मिशेल स्टॉर्क और नाथन लॉयन को एक-एक सफलता मिली है।  (India vs Australia 4th Test Live Scorecard)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट, पहला दिन

12:30 IST पहले दिन का खेल खत्म, भारत-303/4, पुजारा 130 और हनुमा विहारी 39 रन पर टिके हुए हैं

12:22 IST हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर छका रहे हैं, भारत का स्कोर 300 पहुंच गया है 

12:13 IST 85वें ओवर की पहली गेंद स्टार्क ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ रखी थी और हनुमा ने खराब गेंद का पूरा फयदा उठाते हुए उसे बाउंड्री के बाहर भेज दिया

12:08 IST 84वें ओवर की पहली गेंद पर हनुमा का शानदार स्ट्रोक, गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई

12:05 IST 84वें ओवर की पांचवीं गेंद पुजारा के कंधे पर लगी, हालांकि पुजारा सुरक्षित हैं और क्रीज पर डटे हुए हैं

12:02 IST नई बॉल ले ली गई है और स्टार्क को गेंदबाजी सौंपी गई है

11:58 IST 83वें ओवर की दूसरी गेंद पर हनुमा ने शानदार शॉट खेला और गेंद को चौके के लिए भेजा

11:46 IST चेतेश्वर पुजारा पर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अपना असर नहीं छोड़ पा रहे हैं

11:37 IST 77वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा ने चौका जड़ा, लैबुशेन भारतीय बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं

11:34 IST 75वें ओवर की पहली गेंद को पुजारा ने क्रीज से आगे निकलकर खेला और उन्होंने गेंद को गेंदबाज के बिलकुल बगल से चार रनों के लिए भेज दिया

11:30 IST पुजारा ने मौजूदा सीरीज का अपना तीसरा शतक लगाया

11:28 IST 74वें ओवर की दूसरी गेंद को हनुमा ने कवर्स पर खेला और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर 3 रन ले लिए

11:26 IST 73वें ओवर की आखिरी गेंद पर पुजारा ने गेंद को चार रनों के लिए भेजा और इस चौके के साथ ही पुजारा ने अपना शतक भी पूरा किया

11:18 IST 71वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हनुमा ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को चार रनों के लिए भेजा, हनुमा के बल्ले से पहला चौका निकला

11:13 IST 71वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार्क ने रहाणे का विकेट झटक लिया, स्टार्क ने छोटी गेंद फेंकी थी और उस गेंद पर रहाणे ने बचने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले को छूती हुई पेन के हाथों में चली गई

11:11 IST अजिंक्य रहाणे तेजी से खेल रहे हैं, पुजारा अभी भी अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं

11:05 IST 69वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा ने एक और करारा प्रहार किया और गेंद को फिर से चौके के लिए भेजा, इस बार गेंद जैसे ही बल्ले से निकली वैसे ही उसमें चार रनों की छाप लगी थी

11:04 IST 68वें ओवर की पहली गेंद को पुजारा ने चार रनों की सैर कराई, शानदार शॉट, किसी भी फील्डर के पास गेंद रोकने का मौका नहीं था

10:57 IST पैट कमिंस गेंदबाजी तो अच्छी कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक विकेट नहीं मिल पाया है

10:56 IST दोनों बल्लेबाजों के बीच साझेदारी पनप रही है और दोनों ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बनते जा रहे हैं

10:46 IST 63वें ओवर की पहली गेंद पर पुजारा ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को डीप मिड विकेट पर चार रनों के लिए भेजा

10:43 IST ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं

10:40 IST कुछ इस अंदाज में विराट कोहली का विकेट लेने में कामयाब हुए जोश हेजलवुड

10:34 IST चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टिकने की कोशिश कर रहे हैं, दोनों बल्लेबाजों पर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है

10:13 IST रहाणे और पुजारा का विकेट पर डटे रहना बहुत जरूरी

10:07 IST अजिंक्य रहाणे आए हैं नए बल्लेबाज

10:06 IST भारत को लगा तीसरा झटका, विराट कोहली आउट, हेजलवुड की गेंद पर टिम पेन का कैच थमा दिया। कोहली 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

10:04 IST टी के बाद का खेल शुरू, भारत 200 रन के करीब

09:40 IST: 52वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर भेजा, बल्ले से निकलते ही गेंद पर चौके की छाप लगी थी

09:38 IST: लैबुशेन के पहले ओवर में पुजारा ने कुल 3 चौके जड़े, ओवर में कुल 12 रन आए

09:37 IST: मार्नस लैबुशेन को गेंदबाजी में लाया गया है और पुजारा उनके खिलाफ तेजी से रन बना रहे हैं, चौथी गेंद पर भी उन्होंने चौका जड़ा

09:36 IST: 51वें ओवर की दूसरी गेंद को पुजारा ने चार रनों के लिए भेजा और इस चौके के साथ ही पुजारा ने अर्धशतक भी पूरा किया

09:33 IST: 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुजारा ने कट शॉट खेला और जब तक फील्डर गेंद को रोककर थ्रो करता, तब तक दोनों ने 2 ले लिए

09:30 IST: 49वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए चली गई

09:26 IST: 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पुजारा ने पुल शॉट खेला और गेंद को डीप स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया, भारत के 150 रन पूरे

09:20 IST: 47वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली पुल करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और फाइन लेग बाउंड्री के बाहर चली गई

09:04 IST: विराट कोहली ग्लेन मैक्ग्रा फाउंडेशन को सपोर्ट कर रहे हैं

08:55 IST: 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर लायन ने पुजारा को पूरी तरह से छकाया, बाल-बाल बचे पुजारा

08:49 IST: 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर आखिरकार पुजारा को चार रन मिले, पुजारा ने क्रीज से आगे निकलकर गेंद को गेंदबाज के बगल से खेला, लॉन्ग ऑफ पर तैनात फील्डर भी गेंद को रोक नहीं सका

08:48 IST: लायन पुजारा और कोहली पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं, लगातार गेंदों को खाली निकाल रहे हैं

08:34 IST: 35वें ओवर की चौथी गेंद को कोहली ने चार रनों के लिए भेजा

08:30 IST: 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक अग्रवाल का विकेट गिरा, मयंक ने फिर से क्रीज से आगे निलकर शॉट खेला लेकिन इस बार गेंद उनके बल्ले पर ठीक तरीके से आई नहीं और लॉन्ग ऑन पर स्टार्क ने कैच ले लिया

08:28 IST: 34वें ओवर की चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने फिर से लंबा शॉट खेला और लायन की गेंद को छह रनों के लिए भेजा, लायन के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाते हुए मयंक

08:27 IST: 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर लायन ने पुजारा के खिलाफ जोरदार अपील की लेकिन अंपायर पर अपील का कोई प्रभाव नहीं

08:23 IST: 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर पुजारा ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद को प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर भेजा

08:19 IST: 32वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल ने क्रीज से आगे बढ़कर गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट खेला, गेंद छह रनों के लिए चली गई

08:15 IST: 31वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक ने स्ट्रेट ड्राइव शॉट खेला और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों ने 2 रन भाग लिए

08:14 IST: 31वें ओवर की पहली गेंद पर मयंक ने शानदार पुल शॉट खेला और गेंद को चार रनों के लिए भेज दिया 

08:09 IST: 30वें ओवर की दूसरी गेंद को 4 रनों के लिए भेजकर मयंक ने अपना अर्धशतक जड़ा, सीरीज में दूसरा और करियर का भी दूसरा अर्धशतक 

08:06 IST: सिडनी में आज दर्शक काफी दर्शक आए हुए हैं

08:04 IST: 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने पुल शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई लेकिन मयंक को कोई खतरा नहीं था क्योंकि गेंद फील्डर से काफी दूर थी, हालांकि मयंक को इस शॉट के लिए सिर्फ 1 रन मिला

07:55 IST: ओवर की तीसरी गेंद कमिंस ने काफी शॉर्ट रखी और विकेटकीपर पेन भी गेंद को रोक नहीं सके, भारत को तोहफे के रूप में 4 रन मिले

07:54 IST: 27वें ओवर की पहली गेंद पर पुजारा ने फ्लिक शॉट खेला और गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री की तरफ भेजा, जब तक फील्डर गेंद रोककर थ्रो करता, दोनों ने 3 रन दौड़ लिए

07:51 IST: 26वें ओवर की पांचवीं गेंद को पुडारा ने थर्ड मैन क्षेत्र में खेला और जब तक गेंद को फील्ड किया जाता दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन भाग लिए

07:43 IST: लंच के बाद खेल दोबारा शुरू हो चुका है, पुजारा-मयंक बल्लेबाजी में उतरे

07:07 IST: पहला सेशन भारत के नाम, लंच तक स्कोर 69/1, पुजारा-मयंक क्रीज पर 

07:03 IST: 24वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक के खिलाफ स्टंपिंग की अपील, थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया गया, रीप्ले में देखा गया कि मयंक सुरक्षित हैं

06:58 IST: 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पुजारा के हेलमेट पर लगी, जोश हेजलवुड ने पुडारा का हाल चाल जाना, भारतीय टीम के फिजियो फरहर्ट पैट्रिक मैदान पर आ चुके हैं और खेल थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया है

06:56 IST: मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं

06:51 IST: गेंदबाजी में बदलाव, नाथन लायन को लाया गया है

06:40 IST: 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक अग्रवाल ने कवर में शानदार शॉट खेला और जब तक गेंद को राककर फील्ड किया जाता दोनों ने 3 रन ले लिए

06:38 IST: 19वें ओवर की दूसरी गेंद ने मयंक अग्रवाल के बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन गेंद स्लिप और गली के फील्डर के बीच में से 4 रनों के लिए चली गई

06:37 IST: पिछले कुछ ओवरों से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने रणनीति में बदलाव किया है और छोटी गेंदें फेंक रहे हैं

06:35 IST: स्टार्क ने मयंक के खिलाफ आक्रामक फील्डिंग लगाई है, कई खिलाड़ी मयंक को घेरकर खड़े हैं

06:27 IST: पुजारा और मयंक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी होने वाली है

06:20 IST: 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस ने पुजारा को फिर से चकमा दिया, इस बार गेंद बल्ले के बिलकुल बगल से निकल गई

06:19 IST: 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा के खिलाफ जोरदार अपील, लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया, कप्तान टिम पेन ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रिव्यू में भी पुजारा सुरक्षित, ऑस्ट्रेलिया का रिव्यू खराब 

06:15 IST: 14वें ओवर की आखिरी गेंद ने मयंक के बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए चली गई, बाल-बाल बचे मयंक, भारत के 50 रन भी पूरे

06:07 IST: मयंक आग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं

06:01 IST: 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक के बल्ला का ऊपरी किनारा लगा और हवा में उछल गई, हालांकि कोई फील्डर वहां मौजूद नहीं था

05:58 IST: 12वें ओवर की दूसरी गेंद को मयंक ने सीमारेखा के बाहर पहुंचाया, स्टार्क ने गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर रखा था लेकिन मयंक ने गेंद को चौके के लिए भेज दिया और अपनी पारी का तीसरा चौका लगाया

05:54 IST: 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक का खूबसूरत शॉट, कमिंस की फुल लेंथ गेंद को मयंक ने सिर्फ दिशा दिखाई और फिर से शानदार टाइमिंग ने गेंद को चौके के लिए भेज दिया 

05:48 IST: मिटेल स्टार्क को गेंदबाजी में वापस बुलाया गया है, स्टार्क को हेजलवुड की जगह लाया गया, स्टार्क ने कसा हुआ ओवर फेंका और सिर्फ 1 रन दिया

05:47 IST: 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

05:36 IST: सातवें ओवर की आखिरी गेंद को मयंक ने चार रनों की सैर कराई, फुल लेंथ गेंद पर मयंक ने बल्ला चलाया और शानदार टाइमिंग, प्लेसमेंट के कारण मयंक को चौका मिला

05:34 IST: कुछ इस अंदाज में भारत का पहला विकेट गिरा था

05:33 IST: दूसरी गेंद कमिंस ने फिर से फुल लेंथ रखी और इस बार मयंक ने ड्राइव करके 2 रन बटोरे

05:32 IST: गेंदबाजी में पहला बदलाव, पैट कमिंस को लाया गया और पहली ही गेंद पर उन्होंने मयंक अग्रवाल को पूरी तरह से छकाया, मयंक गेंद को ड्राइव करना चाहते थे, गेंद बल्ले के काफी करीब से विकेटकीपर के हाथों में चली गई

05:29 IST: मयंक और पुजारा के बीच साझेदारी पनपती हुई, भारत के लिए ये साझेदारी बहुत अहम है क्योंकि टीम का पहला विकेट जल्द गिर गया था

05:28 IST: ऑस्ट्रेलियाई टीम भी बिल वॉटसन को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है

05:26 IST: भारतीय खिलाड़ी आज सचिन तेंदुलकर के बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है 

05:24 IST: पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर खेलकर दो रन भागे, भारतीय टीम अब तक तेजी से रन बना रही है

05:23 IST: मिचेल स्टार्क के ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल ने शानदार शॉट खेला और जब तक गेंद को रोका जाता, मयंक और पुजारा ने 3 रन भागे

05:09 IST: भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम का पहला विकेट राहुल के रूप में गिरा, राहुल की खराब फॉर्म सिडनी में भी जारी रही

04:47 IST: टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं, ईशांत शर्मा की जगह कुलदीप यादव और के एल राहुल को रोहित शर्मा की जगह टीम में जगह दी गई है

04:45 IST: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement