Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

कुलदीप यादव ने किया खुलासा, लॉकडाउन के समय इन दो क्रिकेटर के साथ चाहते हैं रहना

कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल के आगामी सीजन को बीसीसीआई ने अब अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 16, 2020 21:48 IST
Kuldeep Yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Kuldeep Yadav

कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से देश में इस समय लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते टीम इंडिया के सभी क्रिकेटर्स भी घर पर रहने को मजबूर हैं। इस तरह हमेशा दौरे पर रहने वाले भारतीय क्रिकेटरों के लिए यह नया अनुभव हैं। जिससे अधिकांश क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव बने हुए हैं। इसी कड़ी में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने एक चैट शो में खुलासा किया कि वे भारतीय क्रिकेटर्स रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल के साथ लॉकडाउन में रहने को तैयार हैं।

कुलदीप ने जतिन सप्रू के साथ चैट शो में कहा, “ मेरे साथ अगर टीम इंडिया से घर पर कोई हो तो वो युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा हैं। जिनके साथ काफी मजा आता है। चहल से तो मेरी काफी बनती है और टाइम भी अच्छा कट जाता।”

इतना ही नहीं कुलदीप ने चैट में आगे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से का भी जिक्र किया। कुलदीप ने कहा, “इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 के  दौरान मैंने धोनी भाई की सलाह पर गौर नहीं किया और उसकी अगली गेंद पर फिर चौका पड़ा तो माही भाई गुस्से से मेरे पास आए और बोले मैं पागल हूँ क्या जो 300 वनडे खेलने के बाद बोल रहा हूँ। इसके बाद मैं बहुत डर गया और उनकी बात मानी।“

वहीं लॉकडाउन के दौरान समय बिताने के बारे में जब पूछा गया तो कुलदीप ने कहा, “मैं 6-6 घंटे तक पेंटिंग्स बनाता हूँ और उन्ही के साथ अपन समय व्यतीत कर रहा हूँ।”

बता दें की कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी खेल गतिविधियाँ पूरी तरह से बंद है। जिसके चलते पहले 15 अप्रैल तक स्थगित हुए आईपीएल के आगामी सीजन को बीसीसीआई ने अब अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement