Friday, April 19, 2024
Advertisement

शाकिब अल हसन के बैन पर छलका मुशफिकुर रहीम का दर्द, किया ये भावुक पोस्ट

रहीम ने शाकिब के लिए फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि मैदान पर तुम्हारे बिना खेलने के बारे में सोचने पर ही बुरा लगता है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 30, 2019 16:12 IST
Mushfiqur Rahim And Shakib Al Hasan- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK : MUSHFIQUR RAHI Mushfiqur Rahim And Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर हाल ही दो साल का बैन लगा था जिसके बाद उनके साथ मुशफिकुर रहीम का दर्द छलका है। रहीम ने शाकिब के लिए फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि मैदान पर तुम्हारे बिना खेलने के बारे में सोचने पर ही बुरा लगता है।

मुशफिकुर रहीम ने अपने पोस्ट में लिखा '' उम्र स्तर....इंटरनेशनल....18 सालों तक एक साथ क्रिकेट खेलना....मैदान पर तुम्हारे बिना खेलने के बारे में सोचने पर ही बुरा लगता है। मुझे भरोसा है कि तुम दमदार तरीके से जल्द वापसी करोगे। तुम्हारे साथ मेरा और पूरी बांग्लादेश का समर्थन है। हमेशा मजबूत बने रहना इंशाल्लाह।''

इसी के साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने बुकी द्वारा उनसे सम्पर्क साधने की जानकारी छिपाकर गलती की। जानकारी छिपाने के कारण ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगाया।

शाकिब ने भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के उल्लंघन के तीन आरोपों को स्वीकार किया।

'बीडी न्यूज 24 डॉट कॉम' ने हसीना के हवाले से बताया, "यह साफ है कि शाकिब ने गलती की और उन्हें इस बात का एहसास है। आईसीसी के निर्णय के बारे में सरकार कुछ खास नहीं कर सकती, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) उनके साथ है।"

आईसीसी के फैसले को मानते हुए शाकिब ने कहा था, "मुझे स्पष्ट रूप से बहुत दुख है कि जिस खेल से मैं बहुत प्यार करता हूं, उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन आईसीसी को इसके बारे में नहीं बताने के लिए मैं पूरी तरह से इस प्रतिबंध को स्वीकार करता हूं।"

उन्होंने कहा, "आईसीसी की एसीयू भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से खिलाड़ियों पर निर्भर है और मैंने इस संस्थान के प्रति अपना कर्तव्य नहीं निभाया। दुनिया भर के अधिकांश खिलाड़ियों और प्रशंसकों की तरह मैं भी चाहता हूं कि क्रिकेट भ्रष्टाचार मुक्त खेल हो। मैं आईसीसी की एसीयू टीम के साथ काम करने और युवा खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि वे यह गलती न करें।"

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement