Thursday, March 28, 2024
Advertisement

केवल रोहित शर्मा ही टी20 में दोहरा शतक जड़ने में सक्षम- ब्रैड हॉग

रोहित ने अब तक 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 32.37 की औसत और 137.68 के स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाये हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: March 16, 2020 17:02 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Rohit Sharma

सिडनी, 16 मार्च (भाषा) आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जो टी20 प्रारूप में दोहरा शतक लगाने में सक्षम हैं। हॉंग ने ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों जवाब देते हुए कहा, ‘‘वर्तमान में रोहित शर्मा एकमात्र ऐसा खिलाड़ी हैं जो मुझे लगता है कि इसमें सक्षम हैं। 

उनका अच्छा स्ट्राइक रेट है, उनकी शानदार टाइमिंग है, उनके पास मैदान पर हर तरफ छक्के जड़ने के लिये अच्छे क्रिकेटिया शॉट हैं। ’’ रोहित ने सितंबर 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 32.37 की औसत और 137.68 के स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाये हैं। 

उनके नाम पर चार शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं। आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच दोहरा शतक जड़ने के करीब पहुंचे थे जब उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में 76 गेंदों पर 172 रन ठोके थे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है जबकि टी20 में यह रिकार्ड क्रिस गेल के नाम पर है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 2013 में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से 66 गेंदों पर 175 रन बनाये थे। 

रोहित का टी20 में उच्चतम स्कोर 118 है। वनडे में उनके नाम पर सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड दर्ज है। उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाये थे। वह वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement