Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 11 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 31, 2021 16:15 IST
साउथ अफ्रीका के खिलाफ...- India TV Hindi
Image Source : GETTY साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 11 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। पाकिस्तान टीम फिलहाल क्विंटन डी कॉक के नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीकी टीम के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज में पहला मैच 7 विकेट से जीतने के बाद मेजबान पाकिस्तान 1-0 से आगे चल रही है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 4 फरवरी से रावलपिंडी में शुरू होगा। टेस्ट सीरीज के बाद तीन T20I की सीरीज के मैच 11, 13 और 14 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

पुजारा ने खोला राज, ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बाउंसर से कंधा हो गया था खूनी

पाकिस्तान टीम इस प्रकार है: बाबर आज़म (कप्तान), आमेर यामीन, अमद बट, आसिफ अली, दानिश अजीज, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, खुशिल शाह, मोहम्मद निवाज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, सरफार अहमद, शाहीन अफरीदी, उस्मान कादिर, ज़फर गोहर, ज़ाहिद महमूद।

दक्षिण अफ्रीका टीम: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), नंद्रे बर्गर, ओकुहेल सेले, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक, जॉर्ज लिंडे, जामनमैन मालन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वाइन प्रीटोरियस, रेयान रिकाल्टन, तबरेज शम्सी, लुथो सिपामला, जॉन-जॉन स्मट्स, पाइट वैन बिलजोन, ग्लेंटन स्टुअरमैन, जैक्स स्नेमैन।

IND vs ENG : कोहली को आउट करने के प्लान पर बोले मोईन अली, 'उनके अंदर नहीं है कोई कमी'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement