Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पाकिस्तानी ऑलराउंडर हसन अली के पीठ में उभरी चोट, करानी पड़ सकती है सर्जरी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र के मुताबिक हसन को पिछले साल विश्व कप के दौरान ही चोट लगी थी लेकिन अब उनके पीठ में दर्द उभर आया है जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 15, 2020 11:57 IST
Hasan Ali, Pakistan, Pakistan Cricket Board, cricket news, PCB- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Hasan Ali 

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए गए ऑलराउंडर हसन अली को एक नई चोट उभरकर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक हसन को पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान अपने चोट के बारे में पता चला। हसन पिछले एक साल से चोट से जूझ रहे हैं और बार उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत हुई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र के मुताबिक हसन को पिछले साल विश्व कप के दौरान ही चोट लगी थी लेकिन अब उनके पीठ में दर्द उभर आया है जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है।

सूत्र ने बताया कि बोर्ड हसन को पीठ की सर्जरी के लिए ऑस्ट्रेलिया या फिर किसी अन्य देश में भेजने की तैयारी कर रहे हैं ताकि उनका सही तरीके से इलाज हो सके।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेटरों के मुकाबले मिलती है मामूली रकम, जानें कितना बड़ा है यह अंतर

उन्होंने कहा, ''हसन के पास दो विकल्प है, पहला यह कि वह लंबे अवधि के थैरेपी से अपने चोट को ठीक करें और दूसरा यह कि किसी विदेशी सर्जन से सर्जरी की सालह लें।''

पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने यह साफ किया था कि हसन अली को उनके चोट के कारण कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया है। वहीं हसन के अलावा टीम के सीनियर तेज गेंदबाज वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर को भी इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम क्यों है पाकिस्तान से बेहतर ? वसीम अकरम ने बताया यह अंतर

हसन बोर्ड के इस फैसले से काफी नाराज भी हुए थे और अपनी नराजगी जताते हुए उन्होंने एक ट्वीट भी किया था। हालांकि उन्होंने फौरन ही अपने ट्वीट को हटा लिया था।

हसन पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम सदस्य रहे हैं। हसन अली साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

हसन चोट के कारण पिछले घरेलू सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं चोट के कारण इस साल के पाकिस्तान सुपर लगी में उनकी वापसी भी कुछ खास नहीं रही थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement