Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अबु धाबी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद हफीज

हफीज ने पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने के बाद से पिछले सात पारियों में उन्होंने केवल 66 रन बनाए हैं।

IANS Reported by: IANS
Updated on: December 04, 2018 23:16 IST
अबु धाबी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद हफीज- India TV Hindi
Image Source : GETTY अबु धाबी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद हफीज

अबु धाबी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज न्यूजीलैंड के साथ यहां जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय हफीज ने चयनकर्ताओं को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। 

उन्होंने कहा है कि अब वह अपना पूरा ध्यान सीमित ओवरों के क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं। हफीज ने पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने के बाद से पिछले सात पारियों में उन्होंने केवल 66 रन बनाए हैं। 

वर्ष 2003 में कराची में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण करने वाले हफीज ने पिछले 54 मैचों में 3644 रन बनाए हैं। इनमें 10 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। हफीज ने मंगलवार को संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, "संन्यास की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैंने अपने करियर में कड़ी मेहनत की।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement