Saturday, April 20, 2024
Advertisement

IPL 2020, SRH vs RCB : जानिए कौन है देवदत्त पादिक्कल, जिसने RCB के लिए डेब्यू मैच में जड़ी तूफानी फिफ्टी

आरसीबी की तरफ से कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पादिक्कल ने तूफानी आगाज करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 21, 2020 20:53 IST
Devdutt Padikkal- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Devdutt Padikkal

कोरोना महामारी के बीच यूएई में खेली जानी आईपीएल टी20 लीग में सनराईजरस हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( आरसीबी ) का आमना-सामना दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियममें खेला जा रहा है। जिसमे आरसीबी की तरफ से कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पादिक्कल ने तूफानी आगाज करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 56 रन बनाए व कप्तान कोहली की टीम को एक सधी हुई ओपनिंग दी। 

इस तरह मैच के दौरान पादिक्कल और फिंच के बीच पहले विकेट के लिए 11 ओवरों में 90 रनों की साझेदारी हुई। वो विजय शंकर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस तरह 42 गेंदों के दौरान उन्होंने 8 चौके मारे। हलांकि एक भी छक्का नहीं मार पाए। इस तरह पादिक्कल की पारी से आरसीबी को मजबूत शुरुआत मिली है जिसका फायदा उठाकर कोहली और डिविलियर्स मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी करके एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- DC vs KXIP : पंजाब ने 'शॉर्ट रन' के खिलाफ की अपील, सीईओ ने दिया बड़ा बयान

कौन है देवदत्त पादिक्कल

गौरतलब है कि कर्नाटक के इस शीर्ष क्रम बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में धमाल मचाया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। पादिक्कल के बल्ले से 1 मैचों में 68.50 की औसत और 178.50 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुकाबले में के।एल राहुल के साथ मिलकर शतकीय ओपनिंग साझेदारी भी निभाई थी। 

IPL 2020 : DC बनाम KXIP मैच के इस शॉट रन पर शुरू हुआ विवाद, नियमों को लेकर भड़के प्रीति जिंटा और सहवाग

पादिक्कल के नाम अभी तक भारतीय घरेलू टी20 के 12 मैचों में उनके नाम 580 रन हैं जिसमें 122 रनों की नाबाद पारी शामिल है। जबकि लिस्ट ए ( 50 ओवर ) में उनके नाम 13 मैचों में 650 रन जबकि 103 रनों की नाबाद पारी शामिल है। 

IPL 2020 : फेरी लगाने वाली मां और कुली पिता के सपने को नटराजन ने किया सकार, हैदराबाद के लिए किया डेब्यू

इस तरह पादिक्कल के घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए इस साल नीलामी में उन्हें आरसीबी ने शामिल किया था। जिसके पहले मैच में ही उन्होंने अपने बल्ली की चमक बिखेर कर सभी फैंस का दिल जीत लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में वो आरसीबी के लिए एक यादगार पारी खेल पाते है या नहीं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement