Thursday, April 25, 2024
Advertisement

इंग्लैंड के 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट से हटे ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ी

ईसीबी ने गुरुवार को बयान में कहा, ''डेविड और मार्कस जैसे खिलाड़ियों का टूर्नामेंट से हटना निश्चित तौर पर निराशाजनक है लेकिन कोविड से जुड़े कुछ व्यावहारिक पक्ष हैं जिनसे निबटना विदेशी खिलाड़ियों के लिये मुश्किल होता है।''   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 11, 2021 12:15 IST
Two Australian players pulled out of England's 'The Hundred' tournament- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Two Australian players pulled out of England's 'The Hundred' tournament

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस कोविड-19 महामारी से जुड़ी चुनौतियों के कारण इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट से हट गये हैं। वॉर्नर और स्टोइनिस पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग के स्थगित होने के बाद स्वदेश लौटे हैं। उन्हें वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिये आस्ट्रेलिया की संभावित टीम में चुना गया है। 

आस्ट्रेलियाई टीम का दौरा जुलाई-अगस्त में होगा जब द हंड्रेड का आयोजन किया जाना है। 

ईसीबी ने गुरुवार को बयान में कहा, ''डेविड और मार्कस जैसे खिलाड़ियों का टूर्नामेंट से हटना निश्चित तौर पर निराशाजनक है लेकिन कोविड से जुड़े कुछ व्यावहारिक पक्ष हैं जिनसे निबटना विदेशी खिलाड़ियों के लिये मुश्किल होता है।'' 

वॉर्नर और स्टोइनिस को सदर्न ब्रेव टीम ने द हंड्रेड के लिये क्रमश: 100,000 और 80,000 पाउंड में खरीदा था। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन भी टूर्नामेंट से हट गयी है जबकि शाहीन अफरीदी का भी हटना तय है क्योंकि उन्हें कैरेबियाई दौरे के लिये पाकिस्तान की टी20 और टेस्ट टीम में चुना गया है। 

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल का भी टूर्नामेंट के शुरू में खेलना मुश्किल है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला में व्यस्त रहेंगे। पाकिस्तानी टी20 टीम में चुने गये शादाब खान का हटना भी तय है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement