Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वाशिंगटन सुंदर ने सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द सिरीज़ खिताब जीतकर बनाया ये विश्व रिकॉर्ड

वाशिंगटन सुंदर ने सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द सिरीज़ खिताब जीतकर बनाया ये विश्व रिकॉर्ड

दिनेश कार्तिक की हैरतअंगेज़ पारी की मदद से भारत ने रविवार को बांग्लादेश को निदहास ट्रॉफी के फाइनल में हराकर ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली.

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 19, 2018 19:27 IST
Washington Sunder- India TV Hindi
Washington Sunder

नई दिल्ली: दिनेश कार्तिक की हैरतअंगेज़ पारी की मदद से भारत ने रविवार को बांग्लादेश को निदहास ट्रॉफी के फाइनल में हराकर ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली. लेकिन इस प्रतियोगिता में में एक ऐसा हीरो भी रहा जिसने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. टीम इंडिया के युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सिरीज़ का खिताब भी मिला है. वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक आठ-आठ विकेट लिये.

वाशिंगटन सुंदर ने इस ट्राई सीरीज़ में मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब जीतकर एक कारनामा भी कर दिखाया. वो क्रिकेट के किसी भी अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द सिरीज़ खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने 18 साल 164 दिन की उम्र में ये कारनामा कर दिखाया है. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के वकार यूनुस के नाम था जिन्होंने साल 1990 में ऑस्ट्रेलिया-एशिया कप में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उस समय वकार की उम्र 18 साल 169 दिन थी.

इस प्रदर्शन के बाद रोहित ने भी सुंदर की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस श्रृंखला में सुंदर की गेंदबाज़ी हमारे लिये जादुई रही. नयी गेंद से उसने जो प्रदर्शन किया वह बेजोड़ है. हर कोई पावरप्ले में गेंदबाज़ी करने का दबाव नहीं झेल सकता. यह नहीं भूलना चाहिए उसने इस दौरान विकेट भी लिये. उसने किसी भी प्रतिद्वंद्वी को पावरप्ले में रन नहीं बनाने दिये.’’

सुंदर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया और उन्होंने कहा कि पावरप्ले में गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था. ‘‘यह मेरे लिये काफी मायने रखता है विशेषकर इतनी कम उम्र में इस तरह का पुरस्कार हासिल करना. यह (पावरप्ले में गेंदबाजी करना) चुनौतीपूर्ण भूमिका है लेकिन जब आप अपने देश के लिये खेलते हो तो यह सम्मान होता है.’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement