Friday, March 29, 2024
Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा!

दो साल तक चली इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन रहे, वहीं इस चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारतीय प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लेकर प्रतियोगिता का अंत प्रमुख विकेट लेने वाले के गेंदबाज रूप में किया। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 24, 2021 10:21 IST
World Test Championship first edition these players made a splash!- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES World Test Championship first edition these players made a splash!

साउथहैंपटन में न्यूजीलैंड की जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का अंत हो चुका है। न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर टेस्ट में बेस्ट का ताज पहना। 2019 वर्ल्ड कप के बाद शुरू हुई इस चैंपियनशिप के दौरान कई उतार चढ़ाव आए, कोरोनावायरस का प्रभाव भी डब्ल्यूटीसी पर देखने को मिला। लेकिन सारी मुश्किलों को पार करते हुए आईसीसी ने इंग्लैंड में इस फाइनल का आयोजन कराया और कीवी टीम ने भारत को मात देकर पहला खिताब अपने नाम किया।

दो साल तक चली इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन रहे, वहीं इस चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारतीय प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लेकर प्रतियोगिता का अंत प्रमुख विकेट लेने वाले के गेंदबाज रूप में किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पछाड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉस किया।

पाकिस्तान के खिलाफ 2019 में डेविड वॉर्नर ने 335 रन की नाबाद पारी खेली थी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के उद्घाटन संस्करण में यह किसी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सर्वोच्च पारी है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड और अश्विन (7/145) और श्रीलंका के एम्बुलडेनिया (7/137) के नाम रहा, वहीं एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अक्षर पटेल (11/70) और जेम्स एंडरसन (11/117) के नाम रहा।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Player Mat Inns Runs HS Ave 100 50
M Labuschagne (AUS) 13 23 1675 215 72.82 5 9
JE Root (ENG) 20 37 1660 228 47.42 3 8
SPD Smith (AUS) 13 22 1341 211 63.85 4 7
BA Stokes (ENG) 17 32 1334 176 46 4 6
AM Rahane (INDIA) 18 30 1159 115 42.92 3 6

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Player Mat Inns Wkts BBI BBM 5 10
R Ashwin (INDIA) 14 26 71 7/145 9/207 4 0
PJ Cummins (AUS) 14 28 70 5/28 7/69 1 0
SCJ Broad (ENG) 17 32 69 6/31 10/67 2 1
TG Southee (NZ) 11 22 56 5/32 9/110 3 0
NM Lyon (AUS) 14 27 56 6/49 10/118 4 1

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement