तेंदुलकर ने मांकडिंग पर दी अपनी खास राय, रोहित शर्मा को ये नहीं आएगी पसंद!
Cricket | January 18, 2023 16:43 ISTश्रीलंका वनडे सीरीज के बाद से भारतीय क्रिकेट में मांकडिंग लगातार चर्चा में है। ग्वालियर में हुए पहले मैच के दौरान मोहम्मद शमी के मांकडिंग के अपील को कप्तान रोहित शर्मा ने वापस ले लिया था, जिसके बाद कई लोग इस पर अपनी राय दे चुके हैं।