Sunday, May 19, 2024
Advertisement

सरफराज के साथ बार-बार हो रही नाइंसाफी पर भड़क उठा टीम इंडिया का दिग्ग्ज खिलाड़ी, कह दी बड़ी बात

सरफराज खान ने इस साल के रणजी में एक के बाद एक तीन शतक लगा दिए हैं। फिर भी BCCI ने उन्हें लगातार इग्नोर कर रही है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: January 18, 2023 12:00 IST
Sarfaraz Khan- India TV Hindi
Image Source : PTI सरफराज खान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से खेली जाएगी। इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें इस सीरीज में मौका नहीं मिल सका। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इन खिलाड़ियों को लगातार इग्नोर किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सरफराज खान हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार शतक पर शतक ठोकने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं किया जा रहा है। इस मामले को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने बीसीसीआई पर सवाल खड़े किए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बोर्ड को लताड़ लगाई है।

क्या बोले वेंकटेश प्रसाद

वेंकटेश प्रसाद ने बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान की अनदेखी अनुचित है और घरेलू क्रिकेट की तौहीन है। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 25 वर्ष के सरफराज रणजी समेत अन्य टूर्नामेंट में लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को फिर शतक जड़ा। इस सत्र में यह उनका तीसरा शतक है। सरफराज के हर मैच के बाद खुद को साबित कर रहे हैं कि वह टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

लगातार किए जा रहे इग्नोर

सरफराज को लेकर प्रसाद ने ट्वीट किया ,‘‘लगातार तीन घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुनना सरफराज खान के साथ ही नाइंसाफी नहीं है बल्कि यह घरेलू क्रिकेट की भी तौहीन है मानो यह प्लेटफॉर्म मायने ही नहीं रखता।’’ भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में कई क्रिकेटर हैं जिनका वजन सरफराज से अधिक है। उन्होंने कहा ,‘‘और वह रन बनाने के लिए फिट हैं। शरीर के वजन की जहां तक बात है तो कई ऐसे हैं जिनका वजन उससे ज्यादा है।’’ सरफराज के अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इग्नोर कर रही है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement