Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: टीम इंडिया की दूसरे टी20 मैच से पहले बढ़ी टेंशन, नेट प्रैक्टिस में चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी

IND vs ENG: टीम इंडिया की दूसरे टी20 मैच से पहले बढ़ी टेंशन, नेट प्रैक्टिस में चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक टेंशन देने वाली खबर आई है जिसमें नेट प्रैक्टिस के दौरान अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 24, 2025 21:08 IST, Updated : Jan 24, 2025 21:08 IST
Abhishek Sharma And Tilak Verma
Image Source : GETTY अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 25 जनवरी को खेला जाएगा, जिसमें हिस्सा लेने के लिए दोनों ही टीमें 23 जनवरी को वहां पहुंच गई थी। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने काफी आसानी से 7 विकेट से अपने नाम किया था, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से धमाकेदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। वहीं दूसरे मुकाबले से पहले अभिषेक शर्मा के चोटिल होने की खबर सामने आई है जिससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती है।

नेट प्रैक्टिस के दौरान अपना टखना मोड़ बैठे अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले 24 जनवरी को एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम के समय नेट प्रैक्टिस की। वहीं इसी दौरान अभिषेक शर्मा अपना टखना चोटिल कर बैठे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अभिषेक शर्मा फील्डिंग की प्रैक्टिस में कैच पकड़ने के दौरान अपने टखने को मोड़ बैठे जिसके बाद टीम के फीजियो ने तुरंत उनकी चोट को देखा और इसके बाद अभिषेक वापस ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए जिसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस में आगे हिस्सा नहीं लिया। अभिषेक जब वापस अंदर जा रहे थे तो वह साफतौर पर लंगड़ाते हुए देखे गए। हालांकि अभी बीसीसीआई की तरफ से अभिषेक की चोट को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया कि आखिर वह कितनी गंभीर है।

इंग्लैंड ने दूसरे टी20 के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान

मेहमान टीम इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में हार के बाद दूसरे टी20 मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान करने के साथ उसमें एक बदलाव किया गया है जिसमें तेज गेंदबाज गस एटिंकसन की जगह पर  ब्रायडन कार्स को टीम में शामिल किया गया है। वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बात की जाए तो यदि अभिषेक शर्मा बाहर रहते हैं तो तिलक वर्मा को ओपनिंग में भेजने का फैसला लिया जा सकता है जिसमें वॉशिंगटन सुंदर की प्लेइंग 11 में एंट्री देखने को मिल सकती है।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: दूसरे T20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान, टीम में हो गया बदलाव

IND vs ENG: चेन्नई में उतरेगी नई टीम इंडिया, 7 साल में इतना हो गया बदलाव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement