Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC नॉकआउट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हराने में लगे 5000 से ज्यादा दिन, जानिए कब मिली थी आखिरी बार जीत

ICC नॉकआउट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हराने में लगे 5000 से ज्यादा दिन, जानिए कब मिली थी आखिरी बार जीत

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की करने में कामयाब रही। भारत अब टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड में से किसी एक से खेलेगा।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 05, 2025 6:00 IST, Updated : Mar 05, 2025 6:32 IST
Rohit Sharma
Image Source : AP रोहित शर्मा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर भारत फाइनल में पहुंच चुका है। टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 48.1 ओवरों में 265 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में विराट कोहली की भूमिका काफी अहम रही।

दुबई में 4 मार्च 2025 को मिली जीत ने काफी हद तक भारतीय फैंस और टीम के उन जख्मों को भर दिया है, जो उन्हें 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद मिली थी। बता दें, भारत ने पूरे 5094 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में शिकस्त दी है। आइए आपको बताते हैं कि, ऐसा आखिरी बार कब हुआ था।

आखिरी बार 2011 में हुआ था ऐसा

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार 2011 में शिकस्त दी थी। टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 के क्वार्टर-फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी थी। इसके बाद फिर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में 95 रन से हार मिली थी। उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया था।

रोहित शर्मा ने अपने नाम किया एक और खास रिकॉर्ड

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराते ही रोहित चारों मेंस आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए। इससे पहले उनकी कप्तानी में भारत ने 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल खेला था। वहीं, रोहित की कप्तानी में ही भारत ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था और साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया ने PCB के अरमानों पर फेरा पानी, अब पाकिस्तान में नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

विराट कोहली बने दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग भी कोसों दूर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement