
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 12 जून की दोपहर को एक बड़ा विमान हादसा उस समय हुआ जब एयर इंडिया की फ्लाइट ने लंदन के लिए उड़ान भरी जिसमें कुल 242 लोग सवार थे। एयर इंडिया की ये फ्लाइट रनवे से टेक ऑफ करने के करीब 9 मिनट बाद ही मेघाणी नगर इलाके क्रैश हो गई। इस विमान हादसे की खबर मिलने के साथ जहां पूरे देश के लोग स्तब्ध रह गए तो वहीं खेल जगत से भी प्लेयर्स ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपना दुख जताने के साथ हादसे को लेकर शोक प्रकट किया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस विमान हादसे को लेकर जानकारी दी कि क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान में 232 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे।
विमान हादसे की खबर सुनकर दिल टूट गया
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स भी लगातार अपनी संवेदनाएं जता रहे हैं, जिसमें स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ट्वीट करने के साथ लिखा "अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर दिल टूट गया। प्रभावित लोगों के परिवारों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें ये सहने के शक्ति मिले।" वहीं युवराज सिंह ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताने के साथ लिखा "अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के बारे में दिल दहला देने वाली खबर। प्रभावित यात्रियों, चालक दल और परिवारों के लिए संवेदना और प्रार्थना। इस कठिन समय में उन्हें शक्ति मिले।"
मिताली राज ने भी जताया दुख
एयर इंडिया विमान हादसे पर पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने भी दुख जताया जिसमें उन्होंने लिखा अहमदाबाद से दुखद समाचार। एयर इंडिया विमान दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं।" वहीं पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने इस हादसे की खबर को लेकर लिखा " अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की खबर से मैं पूरी तरह स्तब्ध हूं। मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर सभी मृतकों के प्रभावित परिवारों को शक्ति प्रदान करें। इस दुखद घड़ी में, हम सभी शोक में एकजुट हैं।