Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: आकाश दीप पिछले 25 सालों में ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय, कोहली-सचिन के क्लब में हुए शामिल

IND vs ENG: आकाश दीप पिछले 25 सालों में ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय, कोहली-सचिन के क्लब में हुए शामिल

IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल में आकाश दीप का बल्ले से कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं आकाश दीप ने अपनी इस इनिंग के दम पर खुद को एक खास क्लब का भी हिस्सा बना लिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Aug 02, 2025 05:47 pm IST, Updated : Aug 02, 2025 05:47 pm IST
Akash Deep- India TV Hindi
Image Source : GETTY आकाश दीप

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप का ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्ले से ऐसा कमाल देखने को मिला जिससे इंग्लैंड की पूरी टीम हैरान रह गई। दूसरे दिन खेल के आखिरी सेशन में नाइटवाचमैन के तौर पर भेजे गए आकाश दीप ने तीसरे दिन अपने बल्लेबाजी से टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति की तरफ लेकर जाने में जरूर अहम योगदान दिया। आकाश दीप लंच के समय खेल खत्म होने से थोड़ा पहले 66 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए जो उनके करियर की पहली अर्धशतकीय पारी भी थी। आकाश दीप ने अपनी इस पारी के दम पर खुद को सचिन और कोहली के एक खास क्लब का हिस्सा भी बना लिया।

अर्धशतक लगाते ही इस मामले में बने सिर्फ चौथे भारतीय

आकाश दीप ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब 66 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे तो साल 2000 के बाद से सिर्फ चौथे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो नंबर-4 की पोजीशन पर 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके हैं। आकाश दीप से पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और शुभमन गिल ने किया था। आकाश दीप का ये उनके टेस्ट करियर का भी सर्वाधिक स्कोर है। आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल के बीच चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 107 रनों की साझेदारी भी देखने को मिली, जिससे टीम इंडिया तीसरे दिन लंच के समय तक अपना स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 189 रनों तक पहुंचाने में कामयाब हो सकी थी और कुल बढ़त 166 रनों की हो गई थी।

घर से बाहर टेस्ट सीरीज में ऐसा करने वाले आकाश दीप बने तीसरे भारतीय

इंग्लैंड के दौरे पर आकाश दीप को एजबेस्टन टेस्ट और फिर अब ओवल टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है। आकाश दीप ने अब तक दोनों ही मुकाबलों में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। ओवल टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ आकाश दीप ने खुद को एक खास लिस्ट में भी शुमार कर लिया है, जिसमें अब वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने घर से बाहर किसी टेस्ट सीरीज के एक मुकाबले में 10 विकेट हॉल लेने के अलावा उसी दौरे पर 50 प्लस रनों की पारी भी खेली है। आकाश दीप से पहले ये कारनामा इरफान पठान ने एक बार जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 2 बार किया था।

ये भी पढ़ें

साई सुदर्शन के लिए भूलने वाली रही डेब्यू टेस्ट सीरीज, बना पाए सिर्फ इतने रन

WCL में पाकिस्तान की हुई जगहंसाई, PCB को बौखलाहट में उठाना पड़ा अब शर्मसार करने वाला कदम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement