Sai Sudharsan: गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज साई सुदर्शन का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार रहा। इस आईपीएल सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए। उनक इसी शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। वहीं उन्हें लीड्स में खेले गए पहले ही मैच में डेब्यू करने का मौका भी मिल गया। हालांकि अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में साई सुदर्शन उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए जो उनसे उम्मीद की जा रही थी। इस सीरीज में उनके बल्ले से 6 पारियों में 23.30 के औसत से सिर्फ 140 रन आए।
इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए साई सुदर्शन
साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर 5 में से 3 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। 3 टेस्ट की 6 पारी में सुदर्शन 23.33 के साधारण औसत से कुल 140 रन बना सके। इस सीरीज में उनका हाईएस्ट स्कोर । सीरीज में वो कुल 341 गेंद का सामना कर सके। 6 पारी में दो बार सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल सके।
डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए सुदर्शन
साई सुदर्शन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शून्य के साथ की। पहले टेस्ट की पहली पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुदर्शन चार गेंद का सामना करने के बाद बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए। हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन बनाए। डेब्यू टेस्ट मैच में फ्लॉप रहने के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया। इसके बाद मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में उनकी वापसी हुई। उन्होंने इस मौके का अच्छा फायदा उठाया और अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया। चौथे टेस्ट की पहली पारी में वह 134 गेंद में 6 चौके की मदद से 61 रन बनाने में कामयाब रहे। हालांकि दूसरी पारी में वो एक बार फिर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
आखिरी टेस्ट में भी फ्लॉप रहे साई सुदर्शन
साई सुदर्शन सीरीज को टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिला लेकिन इस बार भी वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। सुदर्शन ने पहली पारी में 38 और दूसरी में 11 रन बनाए। उन्होंने इस सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद अब उन्हें भविष्य में किसी टेस्ट सीरीज में मौका मिलता है या नहीं यह देखने लायक बात होगी।
यह भी पढ़ें
प्रसिद्ध कृष्णा ने किया खुलासा, बताया टीम इंडिया की गेंदबाजी की क्या है असली ताकत?
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, हार्दिक पांड्या से भी निकले आगे