पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एकबार फिर से अपने अजिबोगरीब फैसले को लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गया है। पीसीबी की तरफ से अब एक नया फरमान जारी किया गया है, जिसमें उनकी बौखलाहट साफतौर पर देखने को मिली है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में इंडिया चैंपियंस की टीम ने पहले लीग स्टेज और फिर उसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला खेलने से साफतौर पर मना कर दिया था। अब पीसीबी ने इसी घटना के बाद अब बड़ा फैसला लिया है।
प्राइवेट लीग में नहीं कर यूज कर सकेंगे देश का नाम
पीसीबी की तरफ से WCL में हुई पाकिस्तान चैंपियंस टीम की बेइज्जती के बाद जो फरमान जारी किया गया है उसमें उन्होंने किसी भी तरह की प्राइवेट लीग में देश के नाम का प्रयोग करने पर रोक लगाने का फैसला लिया है। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में WCL में इंडिया चैंपियंस टीम के दो बार मुकाबला खेलने मना करने वाली घटना को लेकर काफी गंभीर चर्चा हुई। इस मीटिंग में शामिल अधिकारियों ने माना कि WCL में भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ दो बार खेलने से इनकार करना उनके देश के लिए काफी अपमानजनक रहा। इसी के चलते अब किसी भी प्राइवेट लीग में पाकिस्तान नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान चैंपियंस का फाइनल में होगा साउथ अफ्रीका से सामना
इंडिया चैंपियंस के पाकिस्तान से सेमीफाइनल में खेलने से मना करने के बाद उन्हें सीधे फाइनल में एंट्री मिल गई, जहां पर उनका सामना अब 2 अगस्त को साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम से होगा। बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद हफीज संभाल रहे हैं, जिसमें उन्होंने दूसरे सीजन में एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ उनकी साउथ अफ्रीका चैंपियंस से टक्कर आसान नहीं रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
‘यह हमारे प्लान का हिस्सा था’, जो रूट के साथ हुए विवाद पर ये क्या बोल गए प्रसिद्ध कृष्णा
IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, हार्दिक पांड्या से भी निकले आगे