Thursday, April 18, 2024
Advertisement

एंडी फ्लॉवर ने पंजाब किंग्स के सहायक कोच के पद से दिया इस्तीफा, इस नई IPL फ्रेंचाइजी से जुड़ने की संभावना

एंडी फ्लॉवर ने पंजाब किंग्स के सहायक कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 2020 सत्र से पूर्व पंजाब किंग्स से जुड़े थे।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: December 01, 2021 18:37 IST
Andy Flower resigns as assistant coach of Punjab Kings, likely to join new IPL franchise- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Andy Flower resigns as assistant coach of Punjab Kings, likely to join new IPL franchise

Highlights

  • जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लॉवर ने पंजाब किंग्स के सहायक कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।
  • एक दशक से भी अधिक समय तक इंग्लैंड में कोच का काम करने वाले फ्लॉवर 2020 सत्र से पूर्व पंजाब किंग्स से जुड़े थे।
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में किसी नई टीम से जुड़ने की संभावना है।

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लॉवर ने पंजाब किंग्स के सहायक कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है और उनके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में किसी नई टीम से जुड़ने की संभावना है। एक दशक से भी अधिक समय तक इंग्लैंड में कोच का काम करने वाले फ्लॉवर 2020 सत्र से पूर्व पंजाब किंग्स से जुड़े थे। यह पहला अवसर था जबकि वह किसी आईपीएल टीम से जुड़े थे। 

बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट, एशेज से पहले इंग्लैंड के लिए आई खुशखबरी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘उन्होंने हाल में टीम को अपना इस्तीफा भेजा। इसे स्वीकार कर लिया गया है। इसकी पूरी संभावना है कि वह किसी नयी टीम (लखनऊ या अहमदाबाद) से जुड़ेंगे।’’ 

इसकी पूरी संभावना है कि अगले आईपीएल में इस 53 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज को अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। फ्लॉवर पिछले दो वर्षों से मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने यह फैसला ऐसे समय में किया है जबकि कयास लगाये जा रहे हैं पिछले दो सत्र से पंजाब किंग्स के कप्तान रहे के एल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं। 

विराट कोहली ने आरसीबी द्वारा रिटेन किए जाने के बाद दिया ये बयान

पंजाब राहुल को टीम में बनाए रखना चाहता था लेकिन यह सलामी बल्लेबाजी किसी अन्य टीम से जुड़ना चाहता है। यह देखना होगा कि क्या फ्लॉवर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स के कोच बने रहेंगे या नहीं। इस फ्रेंचाइजी का स्वामित्व भी उसी समूह के पास है जो पंजाब किंग्स का मालिक है।

वसीम जाफर पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच और जोंटी रोड्स क्षेत्ररक्षण कोच थे। पंजाब ने जनवरी में होने वाली नीलामी से पहले केवल दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को अपनी टीम में बनाये रखा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement