Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 14 अगस्त का दिन सचिन तेंदुलकर के लिए है यादगार, 1990 में आज ही के दिन पहली बार किया था ऐसा करिश्मा

14 अगस्त का दिन सचिन तेंदुलकर के लिए है यादगार, 1990 में आज ही के दिन पहली बार किया था ऐसा करिश्मा

सचिन तेंदुलकर ने अपना पहले इंटरनेशनल शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। 1990 में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 119 रनों की पारी खेली थी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Aug 14, 2025 11:51 am IST, Updated : Aug 14, 2025 11:53 am IST
Sachin Tendulkar- India TV Hindi
Image Source : GETTY सचिन तेंदुलकर

14 सितंबर का दिन, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए काफी यादगार है। आज ही के दिन ठीक 35 साल पहले यानी कि 1990 में मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया था। उस वक्त वह टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए थे। तेंदुलकर का पहला टेस्ट शतक 9 मैचों के बाद आया था।

इस खिलाड़ी के नाम है टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल नाम है। उन्होंने 2001 में 17 साल और 61 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था। टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद हैं। उन्होंने 17 साल और 78 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ शतक लगाया था। वहीं तेंदुलकर ने 17 साल और 107 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। लेकिन जब तेंदुलकर ने शतक लगाया था तब टेस्ट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज मुश्ताक मोहम्मद थे।

पहली पारी में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शतक और सचिन तेंदुलकर ने लगाया था अर्धशतक

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए उस टेस्ट मैच की बात करें तो उस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 519 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया भी अपनी पहली पारी में 432 रन बनाने में कामयाब रही थी। पहली पारी में भारत के लिए कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार 179 रन बनाए थे। उनके अलावा संजय मांजरेकर ने 196 गेंदों पर 93 और सचिन तेंदुलकर ने 136 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी। उन्होंने भारत के सामने जीत के लिए 408 रनों का टारगेट रखा था।

दूसरी पारी में तेंदुलकर ने खेली थी शतकीय पारी

दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की। संजय मांजरेकर ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया, वह 50 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं सचिन तेंदुलकर जो पहली पारी में शतक लगाने से चूक गए थे, उन्होंने इस पारी में अपनी वो कसर पूरी की। यहां वह 189 गेंदों में 17 चौके की मदद से 119 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। वहीं मनोज प्रभाकर ने भी उनका अच्छा साथ दिया था, वह भी 128 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे थे। अंत में ये टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

यह भी पढ़ें

दिग्गज टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के पिता का हुआ निधन, ओलंपिक में भारत को दिलाया था ब्रॉन्ज मेडल

बाबर आजम से आगे निकले जोस बटलर, अंग्रेज बल्लेबाज ने टी-20 क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement